एक तरफ योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करती है तो दूसरी तरफ महिलाएं घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। योगीराज में महिलाओं पर अत्याचार रुक नहीं रहे हैं, अपराधी बेखौफ हैं। यूपी के औरैया से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर दंबगों ने दिनदहाड़े मकान पर कब्जा कर लिया जिसके बाद गुंडों ने खिड़की तोड़ कर घर में घुसकर किरायेदार महिलाओं को घर से बेघर कर दिया। घर में मौजूद महिलाओं से अभद्रता और मारपीट कर सारा सामान घर से बाहर सड़क पर फेंक दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि दिबियापुर थाना क्षेत्र के दुर्गानगर मोहल्ले की यह घटना है।