अनिल निषाद, अयोध्या
Ayodhya: कादीपुर क्षेत्र को लेकर किन्नरों के दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का मामला बढ़ता ही जा रहा है। अयोध्या, अंबेडकरनगर और जौनपुर से दर्जनों की संख्या में पहुंची किन्नरों ने कोतवाली में जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस पहले दोनों गुटों में सुलह का प्रयास करती रही, लेकिन जब किन्नरों के दोनों गुट नहीं माने तो एक पक्ष की तरफ से मामला दर्ज कर पांच किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे पक्ष ने भी केस दर्ज कराया है।
आपको बता दें कि सरैया बाजार में किन्नरों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट में एक पक्ष से शालू किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे सीएचसी से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर पांच नामजद व छह अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया था। बृहस्पतिवार को अयोध्या, जौनपुर और अंबेडकरनगर से दर्जनों की संख्या में किन्नर पहुंचे और कोतवाली में आपस में ही भिड़ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी पक्ष कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस ने शालू किन्नर पर हमले करने के आरोप में बबिता, लक्ष्मी, पिंकी, किरण और रेशमा किन्नर को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे पक्ष की केशव किन्नर की तहरीर पर काजल, मुस्कान, विशाखा के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।