अस्तित्व न्यूज डेस्क। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें घास के अंदर छिपा 10 फीठ का लंबा अजगर सांप एक बंदर को दबोच लेता है। इसके बाद खूंखार शिकारी बंदर को धीरे-धीरे कर निगलने लगता है। इसी दौरान अन्य अंदर मौके पर आ जाते हैं और अजगर से भिड़ जाते हैं। कड़ी मशक्कत के बाद वानरी सेना अपने साथी को सांप के मुंख से सकुशल बाहर निकालने में कामयाब हो जाते हैं।
वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बंदर को अजगर दबोच लेता है और उसे बुरी तरह मरोड़ने लगता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अजगर बंदर को धीरे-धीरे निकलना शुरू करता है। बंदर बचने के लिए प्रयास करता है, पर वह असफल रहता है। मगर फ्रेम में जो आगे दिखा वो हैरान कर देने वाला है। इस वीडियो में आगे दिखाई पड़ता है बंदरों का पूरा झुंड। अपने साथी को बचाने के लिए बंदर मौके पर आ जाते हैं। कोई उसकी पूंछ पकड़ता है तो कोई दूसरी तरफ से अजगर की पकड़ को ढीली करने में लगता है।
अजगर इस दौरान दूसरे बंदरों पर भी अटैक करता है। पर वानरी सेना पीछे हटने को तैयार नहीं होती। दोनों तरफ से वार-प्रतिवार होता है। आखिर में हार अजगर की होती है। उसे बंदर को मुंख से बाहर निकालना पड़ता है। इसे wildmaofficialuke के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। जिसे बड़ी तेजी से यूजर्स सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म में शेयर कर रहे हैं तो वहीं कमेंट भी कर रहे हैं।