बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

जिंदा बंदर को निगल गया दस फीट का अजगर, वानरी सेना ने अपने साथी को शिकारी के मुंख से बाहर निकालने के लिए किया अटैक, फिर क्या हुआ इसे जान आप भी हो जाएंगे हैरान

अस्तित्व न्यूज डेस्क। सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें घास के अंदर छिपा 10 फीठ का लंबा अजगर सांप एक बंदर को दबोच लेता है। इसके बाद खूंखार शिकारी बंदर को धीरे-धीरे कर निगलने लगता है। इसी दौरान अन्य अंदर मौके पर आ जाते हैं और अजगर से भिड़ जाते हैं। कड़ी मशक्कत के बाद वानरी सेना अपने साथी को सांप के मुंख से सकुशल बाहर निकालने में कामयाब हो जाते हैं।

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक बंदर को अजगर दबोच लेता है और उसे बुरी तरह मरोड़ने लगता है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अजगर बंदर को धीरे-धीरे निकलना शुरू करता है। बंदर बचने के लिए प्रयास करता है, पर वह असफल रहता है। मगर फ्रेम में जो आगे दिखा वो हैरान कर देने वाला है। इस वीडियो में आगे दिखाई पड़ता है बंदरों का पूरा झुंड। अपने साथी को बचाने के लिए बंदर मौके पर आ जाते हैं। कोई उसकी पूंछ पकड़ता है तो कोई दूसरी तरफ से अजगर की पकड़ को ढीली करने में लगता है।

अजगर इस दौरान दूसरे बंदरों पर भी अटैक करता है। पर वानरी सेना पीछे हटने को तैयार नहीं होती। दोनों तरफ से वार-प्रतिवार होता है। आखिर में हार अजगर की होती है। उसे बंदर को मुंख से बाहर निकालना पड़ता है। इसे wildmaofficialuke  के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। जिसे बड़ी तेजी से यूजर्स सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म में शेयर कर रहे हैं तो वहीं कमेंट भी कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities