रीतेश चौहान, बदायूँ
बदायूँ के ग्राम रिजोला में प्रति बर्ष की भांति इस बर्ष भी भगवान शिव जी के प्राचीन मंदिर पर ग्राम के भक्तों द्वारा कलश यात्रा के साथ-साथ भगवान की नौ दिन की राम कथा का आयोजन कराया जा रहा है। वहीं कथावाचक पंकज मिश्रा जी ने बताया भगवान अमृतमयी कथा से सभी पाप नष्ट होते हैं। साथ ही उन्होंने सभी भक्तों से आग्रह करते हुए कहा कि मन को पवित्र रखकर भगवान की अमृतमयी कथा को सुने और अपने जीवन को सफल बनायें।
आपको बता दें कि कलश यात्रा में ठाकुर ओमप्रताप सिंह, ठाकुर यश प्रताप सिंह, ठाकुर राजपाल सिंह, प्रदीप सक्सेना, प्रमोद पंडित जी, डिंपल गुप्ता, सत्यम गुप्ता, जतन शर्मा और मुकेश मिश्रा आदि लोग सम्मिलित हुए और सहयोग किया।