रीतेश चौहान, बदायूँ
मासूम बच्चियों की ज़िंदगी के साथ खिलबाड़ करने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक के बाद एक शर्मनाक घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में यूपी के बदायूँ में चार साल की मासूम के साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात के बाद उसका शव नाले में फेंक कर हत्यारे फरार हो गए। जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
आपको बता दें कि बदायूं के थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के नाहर खां सराय मोहल्ले में नाले में ढाई साल की बच्ची भारती पुत्री राजेंद्र का शव मिला है। भारती अपने घर के बाहर खेल रही थी तभी से वह लापता हो गई। परिजनों ने काफी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। उन्होंने थाना कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी आज उसका शव नाहर खां सराय मोहल्ले में नाले में मिला है। फिलहाल उसकी मौत से परिजनों में आक्रोश है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि भारती की हत्या की गई है।