रीतेश चोहान, बदायूँ
कर्नाटक के शिवमोगा जिले में हुई बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में कुछ संगठन इसका लगातार विरोध कर रहे हैं और हर्ष के हत्यारों को फांसी की मांग कर रहे हैं।
बदायूँ के थाना उसहैत क्षेत्र के गांव रिजोला में राष्ट्रीय बजरंगदल के पदाधिकारियों ने हर्ष को श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि कर्नाटक के शिवमोग्गा में बजरंग दल के पदाधिकारी हर्ष की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी थी। जिसके बाद रिजोला में राष्ट्रीय बजरंग दल संगठन के पदाधिकारियों ने हाथ में हर्ष की फ़ोटो लेकर श्रद्धांजलि दी और नारे लगाते हुए कहा हर्ष के हत्यारों फांसी दी जाए ताकि हमारे सनातन धर्म पर कोई नजर उठाने की कोशिश न करे।
वहीं इस मौके पर रिंकू गुप्ता ब्लाक उपाध्यक्ष सत्यम (शिवम) गुप्ता ब्लाक महामंत्री, महिंद्र पाल शर्मा ब्लाक मीडया प्रभारी, रामनरेश गुप्ता, राकेश शर्मा, सर्वेश प्रजापति, प्रदीप श्रीवास्तव, अंकुर सिंह, राजकुमार भारती, मानसिंह, राजकुमार राठौर, वीरेंद्र श्रीवास्तव, विपिन सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।