बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

Bageshwar Dham: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बागेश्वर धाम पहुंचे… पं. धीरेंद्र शास्त्री से बंद कमरे की मुलाकात… बोले हनुमानजी से एमपी के कल्याण की कामना की है

Former Chief Minister Kamal Nath: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने वाले हैं। कांगेस-बीजेपी समेत सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव तैयारियों में जुटी हैं। चुनावी माहौल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बागेश्वर धाम पहुंचना सियासी दांव कहा जा रहा है। कमलनाथ ने पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pt. Dhirendra Shastri) से बंद कमरे में मुलाकात की है। कमलनाथ और धीरेंद्र शास्त्री के बीच क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। इस दौरान उन्होने हनुमानजी की पूजा आरती भी की।

कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम तो हनुमान जी के दर्शन करने आए हैं। मैंने छिंदवाड़ा में सबसे बड़ा हनुमान मंदिर बनवाया है। 101 फीट ऊंची प्रतिमा लगी है। यहां मैंने प्रार्थना की है कि मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे। प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की है।बड़ा सियासी घटनाक्रम है
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। नागपुर में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के पदाधिकारियों से चमत्कारों को लेकर हुई तकरार के बाद विवादों में भी घिर गए थे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कुछ लोगों का धर्मांतरण कर चर्चा में आए थे। ऐसे में कमलनाथ का बागेश्वर धाम पहुंचना एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम है।

डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश
उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी थे और दोनों नेताओं ने बालाजी के दरबार में पूजा-अर्चना की। पिछले दिनों जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का मामला गरमाया था, तब प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर अविश्वास जताया था। कुछ ने तो ढोंगी और पाखंडी तक कह दिया था। ऐसे में कमलनाथ का बागेश्वर धाम पहुंचना डैमेज कंट्रोल की कोशिश बताया जा रहा है।

बालाजी मंदिर में माथा टेका
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सुबह 11 बजे  बागेश्वर धाम पहुंचे। वहां भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की। उसके बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बंद कमरे में मुलाकात की। काफी देर तक बागेश्वर धाम में रुकने के बाद कमलनाथ वहां से पन्ना के लिए रवाना हो गए। कमलनाथ ने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में माथा टेककर इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार की अनौपचारिक शुरुआत कर दी। दर्शन करने के बाद पन्ना जिले में एक सभा को संबोधित करने निकल गए।

मैं हनुमान भक्त हू
’मैं अभी बागेश्वर धाम से आ रहा हूं। मैं हनुमान भक्त हूं। भगवान बजरंग बली को प्रणाम करने गया था। महाराज जी से भी मुलाकात हुई। मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे, ऐसी मैंने भगवान बजरंगबली से प्रार्थना की। मैंने प्रदेश का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर छिंदवाड़ा जिले में बनवाया है। मेरी दिली इच्छा थी कि मैं अजयगढ़ आने के पहले भगवान बजरंग बली के चरणों में प्रणाम करता हुआ आऊं।’

देश संविधान से चलता है
बागेश्वर धाम में पत्रकारों ने सवाल पूछा कि बागेश्वर धाम के महाराज हिंदू राष्ट्र की मांग करते हैं। इस पर कमलनाथ ने कहा कि भारत अपने संविधान के अनुसार चलता है। बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान बनाया था। बाबा साहब ने सबके लिए संविधान लिखा है और देश उसी से चलेगा।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities