Pt. Dhirendra Krishna Shastri: कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pt. Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए है। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के कथावाचक के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) में चल रही है। मंगलवार को धीरेंद्र शास्त्री को फोन कॉल (Phone call) कर जान से मारने की धमकी दी गई है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरफ से एफआईआर (FIR) दर्ज कराई गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज जांच साइबर सेल (Sabersel) को सौंपी है। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री (Home Minister) ने इसे गंभीरता से लिया है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई लोकेश गर्ग ने अज्ञात के खिलाफ छतरपुर के बमीठा थाने में केस दर्ज कराया है। उनका कहना है कि सुबह के वक्त एक अंजान कॉल आई थी। जिसने बदसलूकी लहजे में बात करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी थी।
छतरपुर एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि आरोपी का नाम अमर सिंह है। थाना बमीठा में धारा 506, 507 के अंतर्गत अमर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वहीं, इस मामले पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साइबर सेल को भी जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिकायत पर उचित कार्रवाई की जाएगी।