बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को दी खुली चुनौती, घर के अंदर पूरे परिवार को बंधक बना पार कर ले गए लाखों की नकदी

बांदा। बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देकर बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। गुरूवार की सुबह करीब 10 बजे चिल्ला थानाक्षेत्र स्थित परेंदा गांव में हथियारों से लैस तीन बदमाश किसान के घर पर दाखिल हुए। तमंचे के बल पर पूरे परिवार को बंधक बनाकर लाखों के जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज रही है। परिवारवालों का कहना है कि, अपराधर बिजली मीटर चेक करने के नाम पर मकान में दाखिल हुए और लूटपाट करने के बाद भाग खड़े हुए।

पपरेंदा गांव निवासी बृजेंद्र पाल खेती-बाड़ी कर अपना व परिवार का पेट पालते हैं। बृजेंद्र ने खेत पर घर का निर्माण करवाया था और परिवार के साथ रहते हैं। गुरूवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक सवार तीन युवक उनके घर पर आए। दरवाजे की कुंडी खटखटाई। खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बता मीटर चेक करने की बात कही। किसान की पत्नी ने जैसे ही दरवाजा खोला बदमाशों ने जमंचे निकाल लिए। बदमाशों ने बृजेंद्र पाल को तमंचा लगाकर बंधक बना लिया और उसे जान से मारने की धमकी देकर घर के लोगों को दहशत में ले लिया।

बदमाशों ने किसान परिवार से चाबी लेकर अलमारी और बक्से से लाखों के जेवरात व नकदी लूट ली और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस बीच कुछ देर तक परिवार सहमा रहा। कुछ देर बाद परिवार ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने थाने व चौकी में घटना की सूचना दी तो पुलिस महकमे में दिनदहाड़े लूट की घटना से अफरा तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार बदमाशों को दबोचने के लिए नाकेबंदी की, पर वह हाथ नहीं लगे।

घटना की जानकारी होने पर एसपी अभिनंदन, एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा और सीओ आनंद पांडेय गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से पूछताछ की। किसान बृजेंद्र ने बताया कि उसकी बेटियों के भी जेवरात घर में रखे थे। बेटी नीलू की शादी पैलानी में तैनात दारोगा पुरुषोत्तम भदौरिया से शादी हुई है, उसके जेवरात भी बदमाश लूट ले गए। एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया। नजदीक के पेट्रोल पंप व अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज पुलिस खंगाल रही है। एएसपी ने बताया कि नाकाबंदी कराई गई है और जल्द लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities