बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

Banda road accident: शादी समारोह से लौट रही र्स्कापियो-बोलेरो में टक्कर… पांच की मौत छह घायल

Five killed: यूपी के बांदा (Banda) से एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है। शादी समाहरोह (wedding ceremony) से लौट रही र्स्कापियो और बोलेरो ओवर टेक करने में आपस में टकरा गईं। अनियंत्रित होकर स्कार्पियों-बोलेरो (Scorpio-Bolero collision) खंती में जाकर पलट गईं। जिसमें पांच बारातियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों क्रेन की मदद से र्स्कापियो-बोलेरों से बाहर निकाला गया। शादी की खुशिया मातम में तब्दील हो गईं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

बांदा के पलानी नेवाइच गांव में रहने वाले उदय सिंह के बेटे राहुल सिंह की बुधवार को शादी थी। बीते बुधवार को बारात चित्रकूट के राजापुर गांव गई थी। गुरूवार को बारात से र्स्कापियो और बोलेरो लौट रही थी। बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र से चार किलोमीटर दूर बफर गोदाम के पास आगे चल रही र्स्कापियो को बोलेरो ओवर टेक करने लगी। इसी दौरान र्स्कापियो और बोलेरो आपस में टकराकर खंती में जाकर पलट गईं।

रेस्क्यू कर निकाले गए शव
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने र्स्कापियो और बोलेरो के गेट तोड़ने के लिए क्रेन को बुलाया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से र्स्कापियों और बोलेरो में फंसे बारातियों को बाहर निकाला। जिसमें से पांच बारातियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को प्राथमिक स्वास्थय केंद्र भेजा। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्प्ताल के लिए रेफर कर दिया गया।

इनकी हुई मौत
इस दर्दनाक हादसे में कुलदीप, अनुज उर्फ छोटू, कल्लू, उमेश समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पंकज, छम्मू, सौरभ, संजीव, साहिल, अंगद, गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities