Five killed: यूपी के बांदा (Banda) से एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है। शादी समाहरोह (wedding ceremony) से लौट रही र्स्कापियो और बोलेरो ओवर टेक करने में आपस में टकरा गईं। अनियंत्रित होकर स्कार्पियों-बोलेरो (Scorpio-Bolero collision) खंती में जाकर पलट गईं। जिसमें पांच बारातियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों क्रेन की मदद से र्स्कापियो-बोलेरों से बाहर निकाला गया। शादी की खुशिया मातम में तब्दील हो गईं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
बांदा के पलानी नेवाइच गांव में रहने वाले उदय सिंह के बेटे राहुल सिंह की बुधवार को शादी थी। बीते बुधवार को बारात चित्रकूट के राजापुर गांव गई थी। गुरूवार को बारात से र्स्कापियो और बोलेरो लौट रही थी। बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र से चार किलोमीटर दूर बफर गोदाम के पास आगे चल रही र्स्कापियो को बोलेरो ओवर टेक करने लगी। इसी दौरान र्स्कापियो और बोलेरो आपस में टकराकर खंती में जाकर पलट गईं।
रेस्क्यू कर निकाले गए शव
हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने र्स्कापियो और बोलेरो के गेट तोड़ने के लिए क्रेन को बुलाया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से र्स्कापियों और बोलेरो में फंसे बारातियों को बाहर निकाला। जिसमें से पांच बारातियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को प्राथमिक स्वास्थय केंद्र भेजा। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्प्ताल के लिए रेफर कर दिया गया।
इनकी हुई मौत
इस दर्दनाक हादसे में कुलदीप, अनुज उर्फ छोटू, कल्लू, उमेश समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पंकज, छम्मू, सौरभ, संजीव, साहिल, अंगद, गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।