बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

योगी के राज में दिनदहाड़े बैंक मैनेजर के घर पर डकैतों ने धावा बोलकर डाला डाका, ‘खलनायकों’ ने नकदी-जेवरात लूटने के बाद उनकी गर्भवती पत्नी और बच्चे को मौत के घाट उतारा

मेरठ। जनपद में डकैतों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। हथियारों से लैस डकैत बैंक मैनेजर के घर पर दाखिल हुए। नकदी और जेवरात लूटने के बाद मैनेजर की पत्नी और उनके मासूम बच्ची की हत्या कर दी। दरिंदों ने दोनों के शवों को बेड के नीचे छिपाकर फरार हो गए। शाम को जब पति घर लौटा तो बिखरा समान देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार ऑपरेशन चलाए हुए है।

हस्तिनापुर के रामलीला ग्राउंड स्थित निवासी पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर संदीप कुमार की वर्तमान में तैनाती बिजनौर के जलीलपुर कस्बे में है। वह सुबल ड्वूटी के लिए घर से निकल गए थे। घर पर उनकी आठ माह की गर्भवती पत्नी शिखा (25) और बेटे रूकांश (5) थे। शाम 7ः00 बजे संदीप कुमार बैंक से घर लौटे तो उन्हें घर के बाहर ताला लगा मिला। कुछ देर तलाश के बाद भी शिखा और रूकांश के नहीं मिलने पर वह गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंच गए।

बैंक मैनेजर थाने से जब घर लौटे तो उन्होंने परिवार के अन्य लोगों के साथ घर का ताला तोड़ा तो अंदर सामान बिखरा हुआ था। एक कमरे के बेड के अंदर शिखा और दूसरे कमरे के बेड के अंदर रूकांश का शव था। बदमाशों ने दोनों के हाथ बांध दिए थे और मुंह में कपड़ा ठूंस रखा था। पुलिस का अनुमान है कि वारदात दिन में अंजाम दी गई है। सूचना पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण और एसपी देहात केशव कुमार मौके पर पहुंचे।

परिजनों का कहना है कि घर से ज्वेलरी और नगदी गायब है। शिखा के परिवार के कुछ लोग मेरठ के शास्त्री नगर में रहते हैं। वे देर रात हस्तिनापुर पहुंचे। एसएसपी रोहित सजवाण सिंह का कहना है कि बैंक मैनेजर ने थाने में पत्नी और बेटे के गुम होने की बात बताई थी। बाद में परिवार के लोगों ने ही ताला तोड़ा। मामले की तफ्तीश की जा रही है, जल्द खुलासा किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities