बस्ती। उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कारनामों को लेकर आएदिन सुर्खियां बटोरती है। कुछ ऐसा ही अजब-गजब का मामला संत कबीर नबर जनपद में सामने आया है। यहां 27 दिसंबर को बस्ती मंडल के आईजी आरके भारद्वाज पुलिस थानों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने अपनी मौजूदगी में एक दरोगा से रायफल में गोली भरकर फायर करने को कहा। दरोगा ने गोली को रायफल की नली में डाला, जिसे देखकर आईजी चौंक गए। पूरे प्रकरण का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिस पर समाजवादी पार्टी ने सरकार को घेरते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
आईजी कोतवाली खलीलाबाद पहुंचे। निरीक्षण के दौरान एसआई अपनी पिस्टल में गोली तक नहीं डाल पाया। वह पिस्टल को खोलने में असमर्थ दिखा। चौंकाने वाली बात यह है कि चौकी इंचार्ज टीयर गन को चलाने में असमर्थ रहा। बार-बार कोशिश करने के बावजूद आईजी के सामने वो पिस्टल नहीं खोल पाया। दरोगा को यह नहीं पता था कि राइफल में गोली कहां से डाली जाती है। दरोगा ने आईजी के सामने बंदूक की नली में गोली डाली और फायर करने की कोशिश की। इसे देखकर आईजी खुद दंग रह गए। दरोगा के पास खड़े दूसरे पुलिस वाले भी हैरान रह गए। आईजी ने संत कबीर नगर पुलिस को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि सभी को नियमित प्रैक्टिस कराए जाएं, ताकि जरूरत पड़ने पर स्थिति को संभाल सकें।
ममला बढ़ता देख संत कबीर नगर पुलिस ने बयान जारी किया है। जनपद की पुलिस का कहना है कि 27 दिसंबर को पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती द्वारा जनपद संत कबीर नगर के थानों के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद का वार्षिक निरीक्षण किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों से विभिन्न प्रकार के असलहों की हैंडलिंग करवाई जा रही थी। इसी क्रम में एंटीरॉयट गन की भी हैण्डलिंग करवायी जा रही थी। उसी दौरान उपनिरीक्षक द्वारा एण्टीरॉयट गन में मजल लोडिंग की प्रक्रिया बतायी जा रही थी। एंटीरॉयट गन में लोडिंग चैम्बर व मजल दोनों प्रकार से की जाती है।
संत कबीर पुलिस के मुताबिक, इसी क्रम में एंटी रॉयट गन मेंमजल की तरफ से लोडिंग की कार्यवाही की जा रही थी। इस एंटीरॉयट गन की लोडिंग की निर्धारित प्रक्रिया का वीडियो संलग्न है जो स्वतः स्पष्ट है। इस बात की जानकारी किए बिना कतिपय न्यूज चैनलों / सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स द्वारा भ्रामक रूप से वायरल किया जा रहा है। संत कबीर नगर पुलिस सोशल मीडिया/न्यूज चैनलों में प्रसारित उक्त वायरल खबर का खंडन करती है। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने सीधे सरकार पर हमला बोला है।
बीतेदिनों संभल में ऐसा ही मामला सामने आया था। जब अपराधी का एनकाउंटर करने गन्ने के खेत में उतरे दारोगा व कॉन्टेबल की पिस्टल ने दांव दे दिया तो यह लोग मुंह से ही ठांय-ठांय की आवाज निकालकर एनकाउंटर में जुट गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस घटना के बाद सूबे की पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी। अब संत कबीर नगर में रायफल में गोली नली के जरिए डालने वाली घटना के बाद यूजर्स सोशल मीडिया में जमकर पुलिस को खरी-खरी सुना रहे हैं।