टीम इंडिया के सबसे सफ़ल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दो साल के लंबे समय के बाद फिर से भारतीय टीम में वापसी आ गए है। धोनी 17 सालों का अनुभव टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ साझा करेंगे। वे इस बार टी20 वर्ल्ड कप में विराट ब्रिगेड के साथ बतौर मेंटोर काम करेंगे। बीसीसीआई ने धोनी की एक फोटो भी शेयर की है। जिसमें एमएस धोनी टी20-20 वर्ल्ड कप में वो ट्रेनिंग भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया में फिर से वापसी कर चुके हैं। BCCI ने एमएस धोनी की वापसी पर एक ट्वीट किया है। इस दौरान ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी भारत को बतौर कप्तान दो बार विश्व कप में जीत हासिल करा चुकें हैं। भारत ही नहीं, विश्व के श्रेष्ठ कप्तानों में से महेंद्र सिंह धोनी एक माने जाते हैं। बीसीसीआई ने उनकी इस योग्यता और तजुर्बा का लाभ लेने के लिए भारतीय टीम से बतौर मेंटोर जोड़ लिया है। धोनी ने दो दिन पहले ही चेन्नई सुपरकिंग्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल खिताब दिलाया है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments