Republic Day: गणतंत्र दिवस (Republic Day) के समापन पर होने वाले बीटिंग द रिट्रीट (Beating the Retreat) सेरेमनी कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है। बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी (Beating the Retreat Ceremony) भारतीय शास्त्रीय धुनों का अनोखा समागम देखने को मिलता है। इस मौके पर ड्रोन शो सभी का ध्यान आकर्षित करता है। 3500 स्वदेशी ड्रोन (3500 Drones) आसमान में भारतीय संस्कृति (Indian Culture) की कलाकृति दिखाएंगे।
इस समोराह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मौजूद हैं। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सीडीएस, तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल हुए। कार्यक्रम में सेना, नौसेना, वायु सेना, राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के संगीत बैंड 29 मनोरम धुनें बजाएंगे।
बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान ड्रोन शो खास रहने वाला है। ड्रोन शो स्टार्ट-अप बोटलैब्स डायनेमिक्स की ओर से आयोजित किया जाएगा। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान नॉर्थ और साउथ ब्लॉक के फ्रंट एंडपर पहली बार 3डी एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन का आयोजन किया जाएगा।