रिपोर्ट- नितिन ठाकुर
राष्ट्रपति चुनाव अब नजदीक आ रहे हैं और ऐसे मौके पर बंगाल बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले दिनों ही कद्दावर नेता और सांसद अर्जुन सिंह ने पार्टी छोड़ दी थी। अब हाईकमान को प्रेसिडेंट इलेक्शन में विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने का डर सता रहा है। सूत्रों के अनुसार पार्टी के कई विधायक आने वाले चुनाव में ममता बनर्जी के समर्थन वाले कैंडिडेट को वोट कर सकते हैं।
बंगाल में 7 विधायक छोड़ चुके हैं पार्टी
बंगाल में जून 2021 से अब तक यानी 11 महीने में 7 विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं। इनमें मुकुल रॉय, विश्वजीत दास जैसे दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है। इसके अलावा, 2 सांसद बाबुल सुप्रियो और अर्जुन सिंह भी पार्टी को अलविदा कह चुके हैं। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में अर्जुन सिंह के बेटे और भाटपारा से विधायक पवन सिंह भी पार्टी छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष भी लगातार हाईकमान के खिलाफ मुखर हैं।