बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

धोनी-कोहली को भगवान कहने पर पीएम मोदी के करीबी सांसद आगबबूला, दोनों महज एक क्रिकेटर, इनकी नहीं होनी चाहिए पूजा-अर्चना

नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत अगले माह आस्ट्रलिया में होने जा रही है। विराट कोहली अपने फॉर्म में वापस आ चुके हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस लगातार दुआ कर रहे हैं कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली अपने बल्ले से जलवा बिखेर हैं। साथ ही वर्ल्ड कप एक बार फिर भारत की झोली में जा जाए। इसे लेकर लगातार विराट कोहली की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। विराट कोहली के साथ साथ पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उर्फ माही की भी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। पर पूर्व क्रिकेटर व बीजेपी से सांसद गौतम गंभीर को यह रास नहीं आ रहा। गौतम गंभीर ने कहा ड्रेसिंग रूम में कोई मॉन्स्टर तैयार ना करें। सिर्फ भारतीय क्रिकेट को ही असली मॉन्स्टर रहने दें। गौतम गंभीर ने कहा जब आप किसी को पुजारा शुरू कर देते हैं तो उनके साथ मौजूद कई खिलाड़ी वहीं पर खत्म हो जाते हैं और आगे नहीं बढ़ पाते। पहले महेंद्र सिंह धोनी थे और अब विराट कोहली।

दरअसल, विराट कोहली और माही की तारीफ गौतम गंभीर को इसलिए भी नहीं पसंद क्योंकि गौतम गंभीर को बखूबी मालूम है कि माही के स्टारडम के आगे स्वयं गौतम गंभीर वह भूल गए थे और उसके बाद विराट कोहली का ऐसा स्टारडम छाया गौतम गंभीर क्रिकेट में हाशिए पर चले गए। शायद यही टीस गौतम गंभीर को रह-रहकर साल रही है। गौतम गंभीर को माही और विराट कोहली की सफलता पच नहीं रही उन्हें लगता है कि वह और क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन इन दोनों की वजह से उनका क्रिकेट समय से पहले खत्म हो गया।

2011 वर्ल्ड कप के लिए भी बार-बार महेंद्र सिंह धोनी की फाइनल में खेली गई पारी को क्रेडिट मिलने पर गौतम गंभीर ने कड़ी आपत्ति जताई उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से टीम एफर्ट था। केवल धोनी के दम पर ही टीम नहीं जीती। गौतम गंभीर आज कमेंटेटर के तौर पर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन रह-रहकर पुरानी टीस नहीं भूल पाते। गौतम गंभीर दिल्ली से सांसद भी हैं लेकिन उसके बावजूद उनके सफल क्रिकेट करियर की बात कोई नहीं करना चाहता इसी विषय की वजह से गौतम गंभीर लगातार माही और कोहली के खिलाफ बयान देते चले आए हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities