पश्चिम बंगाल के मैनागुड़ी से चौंका देने वाली रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है। इस दौरान पटना से गुवाहटी जाने वाली बीकानेर एक्सप्रेस, मैनागुड़ी में दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। मिली सूचना के अनुसार, इस रेल दुर्घटना में ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं और सवारियों से भरे चार डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं। जिसमें से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। इस हादसे में बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने आशंका हैं और फिलहाल तीन लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है।
आपको बता दें कि यह हादसा नॉर्थ इस्ट फ्रंटियर इलाके में हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर रेल अधिकारी पहुंचे। पूरे इलाके में ट्रेन दुर्घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है।