बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

आजाद भारत का पहला क्रिमिनल, जिसने पुलिस से बचने के लिए चिता पर लेटकर पिता से शूट करवाई पिक्चर, पर काम नहीं आई ‘नटवरलाल’ की चाल और कानून के शिकंजे में कुछ तरह से फंसा छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी टीचर

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में एक टीचर ने छात्रा से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो शातिर ने अपनी मौत की झूठी कहानी का प्लान तैयार किया। ‘नटवरलाल’ ने बकायदा अपनी मौत की खबर फैलाई। इसके बाद खुद की चिता बनाकर उसमें लेट गया। इस पूरे खेल में टीचर ने अपने पिता को मिला लिया। जिंदा बेटे को पिता ने झूठी मुखाग्नि दी। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनवाया। लेकिन उसकी सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई। पुलिस को आरोपी के जिंदा होने की जानकारी मिली तो आरोपी को दबोचने के लिए घर पर रेड की। पर वह पुलिस के हत्थे नहीं लगा और आरोपित शिक्षक नीरज मोदी ने सोमवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां अदालत ने उसे जेल भेज दिया।

इशीपुर बाराहाट थानाक्षेत्र के मधुरा सिमानपुर निवासी शिक्षक नीरज मोदी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने 14 अक्टूबर 2018 को मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू किए। छात्रा से दुष्कर्म के दर्ज मुकदमे में आरोपी टीचर के पिता राजाराम मोदी उर्फ राजो मोदी ने बेटे को सजा से बचाने के लिए उसकी मौत की झूठी कहानी गढ़ दी थी। पिता ने बाकायदा बेटे की झूठी मौत को सच दिखाने के लिए उसे कफन पहनाया, जिंदा लकड़ी की चिता पर आंखें बंद कर लिटाया, दाह संस्कार के लिए खुद कफन का लबादा ओढ़ लिया था।

पिता ने कहलगांव श्मशान घाट स्थित एक लकड़ी के गोले से लकड़ी की खरीद वाली रसीद भी बनवा ली। उसी रसीद के सहारे बेटे का मृत्यु प्रमाण पत्र भी तैयार कराया और विशेष पाक्सो न्यायालय में शपथ पत्र के साथ बेटे के मृत्यु प्रमाण पत्र को दाखिल कर दिया। शपथ पत्र के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपे जाने के बाद न्यायालय ने केस की फाइल बंद कर दी थी।
पर इन सबसे पहले शातिर ने मौत और अंतिम संस्कार का नाट्य रूपांतरण भी कराया। यही नहीं, उसने बाकायदा चिता पर लेटकर फोटोग्राफी भी कराई थी। उक्त फोटोग्राफ्स को विशेष पाक्सो अदालत में पिता के जरिये जमा कराते हुए खुद भूमिगत हो उसका लाभ भी लेने वाला था। पुलिस भी उसकी मौत को सच मान शांत हो गई और न्यायालय ने शपथ पत्र देने पर केस की फाइल ही बंद कर दी थी।

पिता ने बेटे को बचाने की ऐसी सधी चाल चली थी कि सबकुछ सामान्य तरीके से मुकाम तक पहुंच गया था, लेकिन पिता की इस करतूत का भांडा दुष्कर्म पीड़ित छात्रा की मां जो केस की वादी थी, उसने फोड़ डाला। बेटी के साथ हुई ज्यादती से दुखी मां को जब आरोपित के पिता के षडयंत्र का पता चला तो वह प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीरपैंती को एक अर्जी दे गलत मृत्यु प्रमाण पत्र उनके कार्यालय से जारी होने की जानकारी दे मामले में जांच की गुहार लगा दी। बीडीओ ने मामले में जांच बैठा दी। जांच में सच सामने आ गया कि आरोपित के पिता ने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया था। बीडीओ ने जन्म एवं मृत्यु के रजिस्ट्रार धमेंद्र कुमार को नीरज मोदी के गलत साक्ष्य के आधार पर जारी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में पिता राजाराम मोदी के विरुद्ध केस दर्ज करने और निर्गत् मृत्यु प्रमाण् पत्र को रद करने की अनुशंसा कर दी थी।

21 मई 2022 को पीरपैंती बीडीओ के निर्देश पर 24 घंटे के अंदर आरोपित नीरज मोदी के पिता राजाराम मोदी पर धोखाधड़ी समेत अन्य आरोप में इशीपुर बाराहाट में केस दर्ज कर लिया गया था। धोखाधड़ी से जुड़े मामले में नीरज के पिता अभी जेल में हैं। मृत्यु प्रमाण पत्र भी रद कर दिया गया। उक्त प्रमाण पत्र के रद होने की विधिवत जानकारी बाद विशेष पाक्सो न्यायाधीश लवकुश कुमार ने ईशीपुर बाराहाट थानाध्यक्ष से दुष्कर्म के आरोपित शिक्षक नीरज मोदी के जीवित रहने या मृत्यु हो जाने संबंधी रिपोर्ट 23 जुलाई 2022 को मांगी थी।

पिता ने 27 फरवरी 2022 को नीरज की फर्जी मौत की जानकारी देते हुए 19 अप्रैल 2022 को मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करा लिया था। प्रशासनिक अधिकारियों की जब जांच शुरू हुई तो नीरज की मौत की बात गलत साबित हुई। उसकी तरफ से इकट्ठा किए गए साक्ष्य भी गलत साबित हुए। गांव में भी जांच हुई। नीरज के रिश्तेदार, गोतिया, गांव वाले यहां तक कि पंच तारा देवी, वार्ड अध्यक्ष आरती देवी समेत तमाम लोगों ने मृत्यु की बात को गलत करार दिया था।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities