पंजाब के होने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।उन्होंने बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंपा। भगवंत अब 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे। पिछले लोकसभा चुनावों में भगवंत मान पंजाब के संगरूर सीट से लोकसभा के सांसद का चुनाव जीत गये थे।
भगवंत मान ने इस्तीफा देने से पहले कहा कि मैं यह संसद मुझे हमेशा याद रहेगा, लेकिन पंजाब की जनता ने मुझे पूरे पंजाब की सेवा करने का मौका दिया है। इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं। मैं संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि एक और आवाज़ संसद में गूंजेगी.”
आपको बता दें कि भगवंत मान ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ अमृतसर में रोड शो किया और बहुमत देने के लिए जनता का आभार व्यक्त किया। भगवंत मान शहीद भगत सिंह के गांव में जाकर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।