पूरे पंजाब में हुई भारी वर्षा के पानी के कहर के कारण राज्य के कई ज़िलों में हाहाकार मची हुई है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा लगातार बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है और बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई तरह से प्रयास किए जा रहे हैं..
पंजाब सरकार द्वारा इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए बी.एस.एफ. व एन.डी.आर.एफ. की टीमों को मैदान में उतारा गया है जिनके द्वारा लगातार 24 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि हर ज़िंदगी को बचाया जा सके।
इसी बीच पंजाब सरकार द्वारा पंजाब चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड की डिटेल सांझी की गई है ताकि लोगों की सहायता के दौरान किसी भी तरह की पैसे की कोई कमी न आए और बचाव कार्य बिना किसी बाधा के जारी रहे। इस संबंध में पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।