बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

Bharat Jodo yatra: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की नई तस्वीर आई सामने… बारिश के बीच जैकेट पहनी थी… या फिर रेनकोट

Rahul gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra) शुक्रवार को जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) में एंट्री कर गई। यात्रा के दौरान अचानक बारिश (rain) शुरू हो गई, राहुल ने यात्रा नहीं रोकी बल्कि बारिश के बीच यात्रा जारी रखी। इस दौरान सोशल मीडिया (social media) पर फोटो वायरल हुई। जिसमें राहुल गांधी ब्लैक कलर की जैकेट पहने हुए नजर आए। यूजर ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया कि राहुल को ठंड से डर लगने लगा है।

राहुल गांधी काले रंग की जैकेट पहनी है, लेकिन असल में वो रेनकोट (raincoat) था। जिसे राहुल गांधी ने बारिश बंद होने के बाद उतार दिया था। राहुल गांधी यात्रा में दोबारा से सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बारिश के बंद होते ही रेनकोट उतार दिया। कड़ाके की सर्दी में भी सिर्फ टी-शर्ट पहनी है। भारत जोड़ो यात्रा कई बातों को लेकर सुर्खियों में रही है। जिनमें से एक राहुल गांधी की टी-शर्ट भी है।

कड़ाके की सर्दी में जब लोग घरों में दुबककर बैठे हैं और कपड़ों की 4-5 लेयर पहन रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी मात्र एक टी-शर्ट पहनकर भारत की यात्रा कर रहे हैं। खास बात ये भी है कि कन्याकुमारी से लेकर अब जब यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है, राहुल ने सिर्फ सफेद टी-शर्ट और एक ट्राउजर पहना है।

राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर खूब राजनीति भी हुई है। उनके विरोधियों ने कहा कि ये सिर्फ एक नौटंकी है, राहुल गांधी ने टी-शर्ट के अंदर भी इनर पहना हुआ है। बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालविय समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें दिखाया गया है कि उन्होंने टी-शर्ट के अंदर एक गर्म इनर पहनी है।

राहुल गांधी ने सर्दी के मौसम की बारिश के बीच शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हटली मोड़ से पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा फिर शुरू की। जिसमें शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के संजय राउत सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई ये यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी। जहां राहुल जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities