Srinagar: राहुल गांधी (Rahul gandhi) की भारत जोड़ा यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का श्रीनगर (Srinagar) में अंतिम दिन (last day) है। सोमवार को सुबह से ही श्रीनगर में बर्फबारी (snowfall) हो रही है। इस बर्फबारी के दौरान श्रीनगर से बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) वाड्रा बर्फबारी का लुफ्त उठाते हुए नजर आए। राहुल और प्रियंका गांधी ने एक दूसरे के बर्फ गोले बनाकर मारे। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (soshal midiya) पर वायरल हैं। सोशल मीडिया यूर्जर इसे अपनेपन का अहसास बता रहे हैं।
इससे पहले श्रीनगर में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मौलाना आजाद रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में बर्फबारी के बीच तिरंगा फहराया। शेर ए कश्मीर स्टेडियम में जनसभा के बाद आज पदयात्रा का समापन होगा।
बर्फबारी से यातायात प्रभावित
जनसभा में 23 विपक्षी दलों के नेताओं के आने की संभावना है। श्रीनगर समेत अन्य जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी के बाद यातायात प्रभावित हुआ है। ऐसे में जनसभा स्थगित होने की भी बात कही जा रही है। लेकिन किसी भी नेता ने इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं की है।
लालचौक पर झंडा फैराया
रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराया। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।