चीन में कोरोना महामारी से हालात बेकाबू गए हैं। अस्पतालों से लेकर कब्रिस्तान, श्मशाम घाटों में लाशों का अंबार लगा है। ऐसे में दुनिया एक बार फिर लाकडाउन की तरफ बढ़ रही है। भारत में भी कोराना का डर सताने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर देशहित में भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने की मांग की है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में चल रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने पत्र में लिखा है कि राजस्थान के संसद सदस्य पीपी चौधरी, निहाल चंद, देवजी पटेल ने पत्र लिखकर कोविड नियमों का हवाला दिया था। संसद सदस्यों ने चिंता जाहिर की थी कि राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा से फैल रही कोविड महामारी पर चिंता जाहिर की थी।
यात्रा में जुड़ने वालों को आइसोलेट किया जाए
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र के माध्यम से लिखा कि राजस्थान में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कोविड नियमों का सख्ती से पालन हो। मास्क और सेनीटाइजर का इस्तेमाल किया जाए। कोविड के प्रति वैक्सीनेटिड लोग लोग ही इस यात्रा में हिस्सा लें। यात्रा में जुड़ने से पहले और बाद में यात्रियों को आइसोलेटेड किया जाए।
देशहित में यात्रा स्थगित करें
उन्होने आगे लिखा कि यदि पब्लिक प्रोटोकाल संभव नहीं है। पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की स्थित को ध्यान में रखते हुए और कोविड महामारी से देश को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा को देशहित में स्थगित करने का अनुरोध है। आप से प्रार्थना है कि संसद सदस्यों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए शीघ्र कार्रवाई करें।