बीजेपी ने गुजरात में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद सोमवार को नई सरकार का गठन हो गया। भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार 18वें सीएम पद के रूप में शपथ ली। उनके साथ कई विधायकों ने भी मंत्रीपद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ समेत बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहे।
गुजरात में नई सरकार में मुख्यमंत्री समेत 17 मंत्री होंगे। सोमवार को सीएम भूपेंद्र पटेल के शपथ लेने के बाद राज्य में कैबिनेट की स्थिति साफ हो गई। मुख्यमंत्री के अलावा राज्य में कई पुराने और नए चेहरों को मंत्रीपद दिया गया है। इनमें हर्ष सांघवी से लेकर पुरषोत्तम सोलंकी, कुंवरजीत पनसेरिया, कनुभाई देसाई जैसे नाम शामिल रहे। दूसरी तरफ कैबिनेट में एक महिला विधायक भानुबेन बाबरिया को भी शामिल किया गया है। शपथग्रहण के मौके पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से 156 सीटों पर कमल खिलाया था। बीजेपी की गुजरात में 7वीं जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस को 17 और आम आदमी पार्टी को 5 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। गुजरात में पहली बार 1962 में विधानसभा चुनाव हुए थे। कांग्रेस के नाम सबसे बड़ी जीत का रेकॉर्ड था। कांग्रेस पार्टी ने 1985 में 149 विधानसभा सीटें जीती थीं। इस जीत के 37 साल बाद बीजेपी ने 156 सीटें जीतकर सभी रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।