भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी योगी मॉडल पर चलने का मन बना लिया है। इसी का परिणाम है कि अब मध्य प्रदेश की धरती पर अपराधियों के घर, जमीन और इमारतों पर बुलडोजर चल रहा है। ताजा मामला मुरैना स्थित देवगढ़ थाना क्षेत्र के खिटोरा गांव में सामने आया है। यहां 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी के घर पर 24 घंटे के अंदर ‘मामा’ का बुलडोजर चला। चंद मिनटों में दरिंदे का मकान जमींदोज कर दिया गया।
मासूम को बनाया हवश का शिकार
देवगढ़ थाना़क्षेत्र निवासी 6 वर्ष की मासूम बच्ची अपने पिता के लिए बीड़ी का बंडल लेने दुकान पर गई हुई थी। दुकानदार रिंकू शमाकी बुरी नजर बच्ची पर पड़ी। शातिर ने बच्ची को को चॉकलेट व बिस्किट का लालच दिया। इसके बाद दुकान के पीछे कमरे में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया।
अस्पताल में पीड़िता भर्ती
खून से लथपथ मासूम कमरे के बाहर दर्द से कराह रही थी। पड़ोसियों ने बच्ची के पिता को जानकारी दी। परिवारवाले पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के उपरान्त बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधर, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है तो वहीं शासन के आदेश पर एसडीएम उसके घर पर बुलडोजर लेकर पहुंच गए।
घर को किया जमींदोज
पुलिस ने घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीएम जौरा की मौजूदगी में आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया। देवगढ़ थाना प्रभारी सुखदेव सिंह चौहान का कहना है कि मंगलवार की शाम को आरोपी ने 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की बारदात को अंजाम दिया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर एसडीएम की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर उसके घर को तोड़ने की कार्यवाही की गई है।