बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

नीतीश-तेजस्वी की काट का अमित शाह ने तैयार ने किया प्लान, 2024 में इस तरह 37 सीटों पर खिलाएंगे ‘कमल का फूल’

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होकर तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन की सरकार बना ली है। ऐसे में बीजेपी मिशन 2024 को लेकर मंगलवार को नई दिल्ली स्थित बिहार से जुड़े पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने जीत का रोडमैप नेताओं को बताया। साथ ही 40 में से 37 सीटों पर कमल का फूल खिलाने का प्लान भी समझाया।

पोल-खोल अभियान चलाएगी बीजेपी
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बिहार से आए पार्टी के नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक हुई। जिसमें पदाघिकारियों को बताया है कि, हर हाल में राज्य की 40 में से 37 सीटों पर जीत दर्ज करनी है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार के खिला। पोल-खोल अभियान पार्टी चलाएगी। अमित शाह और नड्डा रैली भी करेंगे। इसमें बढ़ते अपराध के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा। इसके अलावा आरजेडी के करप्ट मंत्रियों के बारे में घर-घर जाकर लोगों को कार्यकर्ता बताएंगे।

बीजेपी का बूथों पर फोकस
बीजेपी चुनाव से पहले बिहार में अपने संगठन को और तेज धार देगी। पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ लेबल तक कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि, बीजेपी यूपी की तर्ज पर बिहार में चुनाव लड़ने की रणनीति बनाई है। पार्टी का फोकस शहरों के साथ-साथ गांवों में रहेगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में जो सीटें बीजेपी हारी थी, उन-उन सीटों पर जीत के लिए युवाओं की टोली लगाई जाएगी। पार्टी की रणनीति जेडीयू और आरजेडी को सियासी अखाड़े में घेरकर चित करनी की है।

चाचा-भतीजे का होगा मिलन
बीजेपी टूटी हुई लोजपा को फिर से जोड़ने पर काम करेगी। चाचा पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान को फिर से एक छत के नीचे लाया जाएगा। बीजेपी संगठन और सदन में नए चेहरे को लाने की तैयारी में है, जिससे नीतीश कुमार से सीधी लड़ाई लड़ी जाए। पार्टी अपरकास्ट पर विशेष फोकस केरगी। बैठक में पूर्व केंद्ररय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मंत्री गिरिराज सिंह, शहनवाज के अलावा कई अन्य नेता मौजूद रहे। सबने जीत की रणनीति को लेकर अपनी-अपनी बात रखी।

आरसीपी सिंह पर भी बीजेपी की नजर
नीतीश के सहयोगी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर भी बीजेपी की नजर है। सियासी गलियारों की चर्चा के मुताबिक सिंह 2024 में नीतीश के गृह क्षेत्र नालंदा से चुनाव लड़ सकते हैं। हाल ही में उन्होंने जेडीय से इस्तीफा दिया था। पार्टी पूरी ताकत के साथ आरसीपी सिंह के साथ खड़ी होगी। सूत्र बताते हैं कि जेडीयू के इस नेता के जरिए बीजेपी आने वाले दिनों में नीतीश कुमार को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे कर सकती है।

इस वजह से बिहार पर है नजर
बता दें, बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश, झारखंड और बंगाल बॉर्डर जुड़े होने की वजह से 10 और सीटों को यहां के मतदाता प्रभावित करते हैं। इसलिए बिहार को लेकर पॉलिटिकल पार्टियों का विशेष फोकस रहता है। खुद जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि, यदि महागठबंधन बीजेपी को 40 सीटों पर हरा दे तो 2024 में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बन सकते।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities