कानपुर। सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के मामले में जेल भेजे गए बीजेपी युवा मोर्चा के जिला मंत्री हर्षित श्रीवास्तव उर्फ लाला कोर्ट से बेल मिलने के बाद बाहर गए हैं। उन्हें कोई व्यक्ति पाकिस्तानी नंबर से जान से मारने की धमकी दे रहा है। उनका कहना है कि शातिर व्हाट्सएप पर मैसेज डाल कर भी उन्हें धमकी दे रहा है। हर्षित लाला ने मामले में पुलिस से शिकायत की है।
हर्षित श्रीवास्तव उर्फ लाला बीजेपी युवा मोर्चा का जिला मंत्री है और पूर्व में डीएवी कालेज के अध्यक्ष रह चुके हैं। कानपुर हिंसा के बाद उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट पर अपने ट्विटर अकाउंट का ट्वीट पोस्ट किया था, जिसमें धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। मामला संज्ञान में आते ही कर्नलगंज पुलिस ने बीजेपी नेता हर्षित श्रीवास्तव उर्फ लाला को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
बीजेपी नेता के जेल से बाहर आने के बाद एक पाकिस्तानी नंबर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने कहा है कि हमारी नजर तुम पर हर वक्त है। मैं तुम्हें मार डालूंगा, साथ ही परिवार को भी मारने की धमकी दी गई है। पूरे मामले की बीजेपी नेता ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।