बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

आम्रपाली दुबे के पीछे लट्टू हुए जा रहे हैं बीजेपी सांसद निरहुआ, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन ने कहा अभी शादी नहीं की ‘भैया’

नई दिल्ली। आजमगढ़ से बीजेपी के सांसद निरहुआ की गिनती भोजपुरी फिल्मों के कलाकारों की श्रृणी में पहले पायदान में गिनी जाती है। निरहुआ इन दिनों फिल्मी पर्दे से दूर राजनीति की दुनिया में अपनी बुलंद आवाज का डंका बजाते नजर आ रहे हैं। निरहुआ की दमदार फैन फॉलोइंग ने उन्हें राजनीति की दुनिया में भी सफलता दिलवाई है, तो वहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन आम्रपाली दुबे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आम्रपाली ने अब तक के अपने करियर में कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्में दी हैं। निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे ने कई फिल्मों में काम किया है, जिन्हें दर्शकों ने भी पसंद किया है। आम्रपाली प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। वह सोशल मीडिया में अपने वीडियो शेयर कर अपने जिंदकी के राज फैन्स तक पहुंचाती हैं।

मतलब है कि शादी नहीं हुई
आम्रपाली हाल ही में फैंस के लिए इंस्टाग्राम लाइव आईं। इस दौरान उनसे फैंस ने फिर से शादी को लेकर सवाल किए। इंस्टा लाइव में एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या उनकी शादी हो गई है। इस सवाल को आम्रपाली ने टाल दिया, लेकिन जैसे ही फिर से उनसे यही सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, ‘आपको मैं इतनी खुश नहीं दिख रही। खुश दिख रही हूं इसका मतलब है कि शादी नहीं हुई है। आप लोग भी बार बार क्यों पूछते हो। इसके बाद सोशल मीडिया में आम्रपाली दुबे और नरहुआ के लव अफेसर को लेकर जमकर कमेंट किए जा रहे हैं।

अफेयर को लेकर काफी बातें चर्चा में रहती हैं
आम्रपाली की जोड़ी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फी निरहुआ के साथ काफी पसंद की जाती है। वहीं दोनों के अफेयर को लेकर काफी बातें चर्चा में रहती हैं। ऐसा माना जाता है कि निरहुआ के साथ अफेयर के चलते ही आम्रपाली ने अभी तक शादी नहीं की है। आजमगढ़ चुनाव के दौरान भी आम्रपाली को निरहुआ के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रचार करते देखा गया। हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की है। उन्होंने हमेशा ही एक दूसरे को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया है।

कौन हैं आम्रपाली दूबे
आम्रपाली दुबे एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों में काम करती हैं। आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा में सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। आम्रपाली दुबे का जन्म 11 जनवरी 1987 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था। बाद में, वह अपने दादा के साथ मुंबई चली गईं। उनके पिता का नाम शैलेश दुबे और माता का नाम उषा दुबे है। आम्रपाली दुबे ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2008 में ज़ी टीवी के टीवी सीरियल “सात फेरे” से की थी। साल 2014 में, आम्रपाली दुबे ने दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ के साथ फिल्म “निरहुआ हिंदुस्तानी (2014)” से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद आम्रपाली ने दर्जनों फिल्मों में काम कर अपने फैन्स का दिल जीत लिया।

कौन हैं निरहुआ
आजमगढ़ के पड़ोसी जिले गाजीपुर के निवासी दिनेश लाल निरहुआ भोजपुरी अभिनेता हैं। वह भोजपुरी में गाना भी गाते हैं। वह टेलीविजन के एंकर के साथ-साथ बिग बॉस शो के कंटेस्टेंट भी रहे हैं। दिनेश लाल यादव का शुरुआती जीवन कोलकाता में गुजरा, जहां उनके पिता फैक्ट्री में काम करते थे। उन्हें अपने चचेरे भाई विजय लाल यादव से प्रेरणा मिली, जो कि बिरहा गायक थे। 18 साल की उम्र तक निरहुआ ने गाने और नाचने का एक ग्रुप बना लिया था। निरहुआ सटल रहे गाने की जबर्दस्त सफलता से उन्हें फिल्मों का ऑफर मिला। चलत मुसाफिर मोह लियो रे, हो गईल बा प्यार ओढ़निया वाली से… ये दो फिल्में उनकी पहली हिट रहीं। इसके बाद 2007 में आई निरहुआ रिक्शावाला ने उन्हें फेमस कर दिया। 2022 लोकसभा उपचुनाव में वह बीजेपी के टिकट से आजमगढ़ से सांसद चुने गए।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities