दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल की मुश्किलें बढती जा रही हैं। महिला अधिकार संस्था में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भर्ती को लेकर में फंसती जा रही हैं। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के खिलाफ कोर्ट से आए फैसले के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को स्वाती मालीवाल को पद से हटाए जाने की मांग की है।
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने एलजी को लिखे पत्र को ट्वीट किया है। सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सत्ता का दुरूपयोग करना आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के लिए आम बात हो गई है। हर जगह हर विभाग में धांधली है। कोर्ट ने स्वाती मालीवाल के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। इस लिए मैंने आज उप-राज्यपाल को पत्र लिखा है कि तुरंत ऐसे लोगों को हटा देना चाहिए।
दिल्ली के उप-राज्यपाल को लिखे पत्र में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा है कि मैं आप ध्यान दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की ओर खींचना चाहता हूं। बीते गुरूवार को कोर्ट ने स्वाती मालीवाल, प्रमिला गुप्ता, सारिका चौधरी, फरहीन मलिक के खिलाफ आदेश दिए हैं। सर मैं आप से स्वाती मालीवाल पर फौरन दिल्ली महिला आयोगी के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग करता हूं।
क्या है मामला
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल और अन्य के खिलाफ महिला अधिकार संस्था आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की विभिन्न पदों पर नियुक्ति की गई थी। उनपर आधिकारिक पदों का दुरूप्रयोग के आरोप में भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप तय करने का आदेश दिए हैं। कोर्ट ने आदेश दिया है कि सीडीडब्ल्यू की पूर्व सदस्य प्रमिला गुप्ता, सारिका चौधरी, फरहीन मलिक पर भी मुकदमा चलाया जाए।