कानपुर। बिल्हौर से बीजेपी विधायक राहुल बच्चा सोनकर के जनसंपर्क कार्यालय में मंगलवार की सुबह एक छह फीट का लंबा अजगर दरवाजे पर डेरा जमाए हुए बैठा था। कार्यकर्ता व फरियादी अपनी-अपनी समस्या लेकर दफ्तर पहुंचे। कर्मचारी ने जैसे ही कमरे का ताला खोला, सामने काल को देख हड़कंप मच गया। सभी इधर-उधर भागने लगे और चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पिलस और वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ की जंगल में छोड़ दिया।
बिल्हौर विधानसभा सीट से विधायक राहुल बच्चा सोनकर का उत्तरी गांव में जनसंपर्क कार्यालय रविवार को खुला था। इसका शुभारंभ कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने किया था। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बीजेपी कार्यकर्ता और नेता भी आए थे। इसके साथ ग्रामीण अपन समस्याओं का निराकरण के लिए आते हैं। मंगलवार को बीजेपी विधायक के कर्मी ने कार्यालय का ताला खोला तो दरवाजे पर अजगर बैठा हुआ था। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आनन फानन पुलिस के साथ वन विभाग को सूचना दी।
बीजेपी नेताओं ने बताया कि कार्यालय के पास ही एक नाली है, जिससे निकलकर अजगर कार्यालय तक आ गया और दरवाजे पर चढ़ने का प्रयास करने लगा। वन विभाग की टीम मौके पर आई और अजगर को लेकर चली गई। वन दारोगा प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम को अजगर पकड़ने के लिए रवाना कर दिया गया थ। अगजर को रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया और उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि, बिल्हौर में अगजर के साथ-साथ कोपरा सांप लोगों के घरों में अक्सर निकलते हैं। कईयों को कोबरा डस भी चुके हैं। ग्रामीण राजेश ने चुटकी लेते हुए कहा कि, लगता है अपनी समस्या को लेकर नेता जी के दफ्तर नाग देवता आए होंगे। हालांकि, उन्हें नेता जी तो नहीं मिले। हां वन विभाग के अलावा ग्रामीणों के साभ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं से उनकी जरूर मुलाकात हो गई।