Blast in Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक तरफ राहुल गांधी (Rhul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) चल रही है। वहीं दूसरी तरफ गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले जम्मू-कश्मीर के नरवाल (Narwal) में आधे घंटे के अंतराल में ब्लास्ट (blast) से पूरा इलाका दहल गया। चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। इन धमाकों में 6 लोग घायल हुए हैं, घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों (Security forces) ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। पुलिस कर्मियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट नगर के वार्ड नंबर 7 में पहला धमाका करीब 11ः00 बजे हुआ। इसके ठीक 15 से 20 मिनट बाद इसी इलाके में दूसरा धमाका हुआ। प्रारंभिक जांच में इन दोनों धमाकों में स्टिकी बम के इस्तेमाल होने की बात सामने आई है।
सुरक्षाबलों को निशाना बनाना चाहते थे
नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए धमाके से आतंकी डांगरी पार्ट टू करना चाहते थे। दरअसल, वार्ड नंबर 7 में करीब 11ः00 बजे पहला धमाका किया और इस धमाके को देखने आई भीड़ और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों ने दूसरा धमाका किया गया है।
कई घायलों की हालत गंभीर
ब्लास्ट पर क्षेत्र के उप मेयर बलदेव सिंह बलोरिया की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों से पूछा और उन्होंने मुझे बताया कि जांच के बाद ही वे कह पाएंगे कि विस्फोट दुर्घटनावश हुए थे या उग्रवाद से जुड़े थे। मुझे बताया गया है कि 6 से 7 लोग घायल हुए हैं और उनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
राहुल गांधी की सुरक्षा पर सवाल
गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ था कि जम्मू में कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है। वहीं दूसरी जम्मू में राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा भी चल रही है। ऐसे में अब राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।