लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाए जाने की धमकी देने वाले आरोपी सरफराज को लखनऊ की साइबर क्राइम टीम ने राजस्थान के भरतपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। टीम आरोपी को लेकर लौट आई है और उससे पूछताछ कर रही है। सरफराज ने पत्र के जरिए सीएम योगी और हिन्दुवादी नेता को मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच साइबर क्राइम सेल को सौंपी थी । साइबर सेल ने आरोपी को ट्रेस करते हुए दबोच लिया।
दरअसल हिंदूवादी नेता देवेंद्र तिवारी के घर पर एक लावारिश बैग मिला था। इस बैग की जांच करने पर उसमें धमकी भरी चिट्ठी निकली। चिट्ठी में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत देवेंद्र तिवारी को ’औकात याद दिलाने’ और 15 दिन में ’बम से उड़ाने’ की धमकी मिली थी। इस चिट्ठी के सामने आने के बाद सनसनी मच गई। पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर उस बैग को वहां तक किसने पहुंचाया। पुलिस ने सुशांत गोल्फ सिटी थाना में केस दर्ज किया किया था।
मामले की जांच साइबर क्राइम टीम को दी गई थी। साइबर क्राइम सेल की टीम सरफराज की तलाश में लग गई। पुलिस ने उसको राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार का लिया। सरफराज को गिरफ्तार करने के बाद लखनऊ लाकर पुलिस की टीम उससे पूछताछ में जुटी है। बताया जा रहा है कि धमकी देने के आरोपित सरफराज के पिता पेशे से डॉक्टर है। फिलहाल पुलिस आरोपी की कुंडली खंगाल रही है। पुलिस पता कर रही है कि, इसके तार किसी आतंकवादी संगठन से तो नहीं जुड़े।
वहीं मामले पर भरतपुर पुलिस ने बताया कि यूपी से आई पुलिस ने सूचना दी थी और उसके बाद भरतपुर पुलिस की टीम भी आरोपी के घर दबिश देने यूपी पुलिस के साथ गई थी। सरफराज के खिलाफ भरतपुर में तो किसी तरह का कोई मामला फिलहाल सामने नहीं आया है। लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धमकी देने के मामले में उसे उत्तर प्रदेश ले जाया गया है। उसने मुख्यमंत्री को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। भरतपुर पुलिस का कहना है कि फिलहाल सरफराज के परिजनों से भी बातचीत की जा रही है। जानकारी में सामने आया है कि सरफराज कुछ समय यूपी में भी रहा था।