Shahrukh Khan: बॉलीवुड स्टार (Bollywood Star) शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की ‘पठान’ (Pathan) फिल्म दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचा रही है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के इतिहास में दो हफ्ते सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने कई रेकॉर्ड तोड़े हैं। ‘पठान’ ने 31वें दिन की कमाई के बाद अब केजीएफ चैप्टर-2 को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म का कलेक्शन (Collection) देखकर सभी हैरान हैं।
पहले हफ्ते का कलेक्शन
रोमांटिक हीरो की छवि छोड़ शाहरुख ने पठान में जमकर एक्शन किया है। यही वह है कि फैंस अपने फेवरेट सितारे को देखने के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़े हैं। फिल्म के पहले हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो पठान 364.15 करोड़ का बिजनेस कर हिंदी भाषा में सात दिनों में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।
इसके अलावा फिल्म ने दूसरे वीकएंड पर 65.75 करोड़ का कलेक्शन यह बता दिया कि आने वाले समय में वह अभी कई और रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली है। अब इस फिल्म के 13वें दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे सोमवार को 11 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 440.90 करोड़ हो गया है।
बाहुबली 2 का टूटेगा रेकॉर्ड
पठान के इस धमाकेदार कलेक्शन के साथ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (हिंदी) को पीछे छोड़ चुकी है। अब पठान का अगला निशाना बाहुबली 2 है। बता दें कि प्रभास की इस फिल्म के नाम हिंदी पट्टी में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड है। साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी भाषा में कुल 510 करोड़ का कलेक्शन किया था। माना जा रहा है कि आने वाले वीकएंड में पठान बाहुलबी 2 का रिकॉर्ड धवस्त कर इतिहास रच सकती है।
पठान की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा नजर आए हैं। एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इससे पहले वह बैंग-बैंग और वॉर जैसी एक्शन फिल्म बना चुके हैं।