बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

Box Office Collection: ‘पठान’ ने तोड़े कई रेकॉर्ड… 13वें दिन ही केजीएफ-2 को पछाड़ा… बॉक्स ऑफिस पर हो रही नोटों की बारिश

Shahrukh Khan: बॉलीवुड स्टार (Bollywood Star) शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की ‘पठान’ (Pathan) फिल्म दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचा रही है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के इतिहास में दो हफ्ते सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने कई रेकॉर्ड तोड़े हैं। ‘पठान’ ने 31वें दिन की कमाई के बाद अब केजीएफ चैप्टर-2 को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म का कलेक्शन (Collection) देखकर सभी हैरान हैं।

पहले हफ्ते का कलेक्शन
रोमांटिक हीरो की छवि छोड़ शाहरुख ने पठान में जमकर एक्शन किया है। यही वह है कि फैंस अपने फेवरेट सितारे को देखने के लिए सिनेमाघरों में टूट पड़े हैं। फिल्म के पहले हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो पठान 364.15 करोड़ का बिजनेस कर हिंदी भाषा में सात दिनों में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।

11 करोड़ की कमाई
इसके अलावा फिल्म ने दूसरे वीकएंड पर 65.75 करोड़ का कलेक्शन यह बता दिया कि आने वाले समय में वह अभी कई और रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली है। अब इस फिल्म के 13वें दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे सोमवार को 11 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन अब 440.90 करोड़ हो गया है।

बाहुबली 2 का टूटेगा रेकॉर्ड
पठान के इस धमाकेदार कलेक्शन के साथ फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (हिंदी) को पीछे छोड़ चुकी है। अब पठान का अगला निशाना बाहुबली 2 है। बता दें कि प्रभास की इस फिल्म के नाम हिंदी पट्टी में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड है। साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी भाषा में कुल 510 करोड़ का कलेक्शन किया था। माना जा रहा है कि आने वाले वीकएंड में पठान बाहुलबी 2 का रिकॉर्ड धवस्त कर इतिहास रच सकती है।

पठान की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा नजर आए हैं। एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इससे पहले वह बैंग-बैंग और वॉर जैसी एक्शन फिल्म बना चुके हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities