बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

Budget-2023: आम बजट में सिगरेट-शराब मंहगी… टीवी-मोबाइल, इलेक्ट्रिक व्हीकल हुए सस्ते… जाने कितने फीसदी का हुआ इजाफा

Finance Minister: केंद्रीय वित्त मंत्री  (Union Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को संसद में मोदी सरकार-2 का अंतिम बजट पेश कर दिया। सरकार ने बजट मे आम लोगों से जुड़ी वस्तुओं के दामों में नरमी बरती हैं। वहीं सिगरेट (Cigarette) आकास्मिकता शुल्क में 16 प्रतिशत का इजाफा किया है। इसके साथ ही टीवी, मोबाइल  (Mobile), इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) में सस्ते होंगे। वहीं प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी। जिससे इनकी कीमतों में भी गिरावट आएगी।

ये चीजे हुईं महंगी
सिगरेट पीने के शौकीन लोगों की जेब में अधिक भार पड़ेगा। सिगरेट पर आकास्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया है। ब्लेंडेड सीएनजी पर जीएसटी हटेगा, कीमतों में आएगी कमी। कंपाउंडेड रबड़ पर बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी की गई। सोने के बार से बने आभूषणों पर कस्टम ड्यूटी में इजाफा किया गया है। किचन में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी की गई। इसके साथ ही शराब, छाता, प्लेटिनम, सोना, चांदी, सिगरेट मंहगी हो जाएंगी।

यह इनके दाम गिरेंगे
प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट। मोबाइल पुर्जों और कैमरा लेंसों के आयात शुल्क में छूट का प्रावधान। हरित मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए आयात सीमा शुल्क में छूट। एनईडी टीवी, मोबाइल, लिथियम सेल्स, मोबाइल कैमरा लेंस, साइकिल, बायोगैस, हीरे के आभूषण, खिलौने सस्ते होंगे।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities