Finance Minister: केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बुधवार को संसद में मोदी सरकार-2 का अंतिम बजट पेश कर दिया। सरकार ने बजट मे आम लोगों से जुड़ी वस्तुओं के दामों में नरमी बरती हैं। वहीं सिगरेट (Cigarette) आकास्मिकता शुल्क में 16 प्रतिशत का इजाफा किया है। इसके साथ ही टीवी, मोबाइल (Mobile), इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) में सस्ते होंगे। वहीं प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी। जिससे इनकी कीमतों में भी गिरावट आएगी।
ये चीजे हुईं महंगी
सिगरेट पीने के शौकीन लोगों की जेब में अधिक भार पड़ेगा। सिगरेट पर आकास्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया है। ब्लेंडेड सीएनजी पर जीएसटी हटेगा, कीमतों में आएगी कमी। कंपाउंडेड रबड़ पर बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी की गई। सोने के बार से बने आभूषणों पर कस्टम ड्यूटी में इजाफा किया गया है। किचन में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी की गई। इसके साथ ही शराब, छाता, प्लेटिनम, सोना, चांदी, सिगरेट मंहगी हो जाएंगी।
यह इनके दाम गिरेंगे
प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट। मोबाइल पुर्जों और कैमरा लेंसों के आयात शुल्क में छूट का प्रावधान। हरित मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए आयात सीमा शुल्क में छूट। एनईडी टीवी, मोबाइल, लिथियम सेल्स, मोबाइल कैमरा लेंस, साइकिल, बायोगैस, हीरे के आभूषण, खिलौने सस्ते होंगे।