बड़ी ख़बरें
जीरा में रंगदारी और गोलीबारी की घटना में एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तारथर्मल ड्रोन से कोरबा में रात में भी हो सकेगी हाथियों की ट्रैकिंग, समझिए कैसे काम करती है तकनीक?69 सीटों को लेकर रायपुर में शाह-नड्‌डा ने की 7 घंटे की मैराथन बैठक, जानिए किन नामों पर बनी सहमति?Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैं

बुड्ढा नाला फिर उफान पर, कई घरों में घुसा पानी! जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारी और आप विधायक खुद सड़कों पर उतरे, लोगो को दिया आश्वासन कि जल्द ही हालात को काबू में कर लिया जाएगा

एक तरफ जहां बारिश गर्मी से राहत दे रही है, वहीं अपना कहर भी बरपा रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण बुड्ढा नाला एक बार फिर उफान पर है। लगातार पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है और पानी खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। बुड्ढा नाला उफान पर आने के बाद कई घरों में पानी घुस गया..

शहर के कई इलाकों में बुड्ढे नाले का गंदा पानी घुसने के कारण कई लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कई लोगों का सामान भी पूरी तरह से खराब हो चुका है। प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट पर है। जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारी और आप विधायक खुद सड़कों पर उतरे हैं। लोगों के साथ हमदर्दी जताई जा रही है और आश्वासन दिया जा रहा है कि जल्द ही हालात को काबू में कर लिया जाएगा।

शहर की सियासत का केंद्र रहे बुड्ढा नाला में दूसरी बार बारिश होने के कारण जलस्तर बढ़ गया है। पहले झुग्गियों को वहां से खाली करवाकर अस्थाई तौर पर लोगों को शिफ्ट किया गया। इसके बाद फिर बरसात आ गई और ताजपुर रोड पर बनी झुग्गियों के साथ-साथ कई घरों में भी पानी घुस गया। वहां हलका सेंट्रल के माधोपुरी और न्यू माधोपुरी इलाके में पानी गलियों और कई घरों में भी घुस गया है। इसके बाद लोगों में डर का माहौल बना है।

मौसम विभाग लगातार तेज बारिश का अलर्ट जारी कर रहा था। उधर, लगातार बारिश और पानी छोड़े जाने के कारण जलस्तर बढ़ गया। नगर निगम का पूरा अमला रविवार को छुट्टी होने के बावजूद लगातार हालात पर काबू पाने में जुटा रहा। बुड्ढे नाले में जल बूटी को निकालने के लिए कई गाड़ियां लगी रहीं। इसके अलावा आप विधायक दलजीत ग्रेवाल भोला भी जायजा लेने पहुंचे।

सेंट्रल हलके से अशोक पराशर पप्पी खुद पानी में उतर गए। उधर, हलका नार्थ की बात करें तो विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा भी अपनी पूरी टीम के साथ बुड्ढे नाले के किनारे बसे इलाकों में आने वाले पानी का जायजा लेते रहे और पानी को कहां से निकाला जाए इसकी तैयारी करते रहे।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities