Box office: बॉलीवुड स्टार (bollywood star) शाहरूख खान (Shahrukh khan) की ‘पठान’ फिल्म तीसरे दिन भी बंपर कमाई (Bumper earnings) कर रही है। ‘पठान’ ने बीते दो दिनों में ही 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। ‘पठान’ को देश के साथ ही विदेशों में भी पसंद किया जा रही है। शाहरूख खान की ‘पठान’ ने दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
’पठान’ ने रिलीज के अपने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी रखी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 4 मिलियन प्लस की कमाई की है। यहां बता दें कि किसी भी अन्य बॉलीवुड फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक दिन में भी 4 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई नहीं की है। पठान ने इसे सप्ताह के दिनों में दो बार किया है। शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म ने अपने दूसरे दिन लगभग $4.10 मिलियन की कमाई की, जिससे फिल्म का दो दिन का कुल योग लगभग $8.80 मिलियन हो गया।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार ’पठान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन लगभग 70 करोड़ रुपये कमाए और ये संख्या बताती है कि फिल्म के हिंदी संस्करण ने दूसरे दिन लगभग 112 करोड़ रुपये कमाए। इस विशाल कलेक्शन के साथ, ’पठान’ (हिंदी) का विश्वव्यापी सकल संग्रह 215 करोड़ रुपये है और जब क्षेत्रीय भाषा के आंकड़े जोड़े जाते हैं, तो फिल्म के 220 करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है!
शाहरुख खान की स्पाई थ्रिलर ने पहले दिन 57 करोड़ का कलेक्शन कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। वहीं दूसरे दिन फिल्म को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की छुट्टी होने का पूरा फायदा पहुंचा और फिल्म ने पहले दिन से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है। अर्ली ट्रेड्स के मुताबिक ‘पठान’ ने गुरुवार यानी रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 65 रुपये की कमाई की है, कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि दूसरे दिन की कमाई करीब 70 करोड़ है। हालांकि अभी आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं। लेकिन फिल्म को लेकर आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इसने पहले दिन दुनियाभर में 106 करोड़ की कमाई की थी।