हमीरपुर। जनपर के सिटी फॉरेस्ट इलाके में एक युवती के साथ दरिंदगी का वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था। जिसके छह युवक युवती व उसकी पिटाई कर रहे थे। साथ ही उसे निर्वस्त्र कर युवती का वीडियो बनाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ढहा दिया।
अगस्त माह में सिटी फॉरेस्ट पार्क के पास जंगल में प्रेमी युगल को पीटकर युवती से जोर जबरदस्ती का मामला सामने आया था। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। मामला पुलिस के आलाधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस ने इस मामले में दो किशोरों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वायरल वीडियो में, आरोपी युवक और युवती को पकड़कर पीट रहे थे। इस दौरान आरोपी युवती से जोर जबरदस्ती भी कर रहे थे। युवती बचाव के लिए जूझ रही थी और गिड़गिड़ा रही थी। विरोध करने पर आरोपी उन्हें गालियां देकर बेल्ट और डंडों से पीटते रहे।
एक आरोपी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया। दूसरे आरोपी युवक और युवती से पैसों की मांग कर रहे थे। न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवक सिटी फॉरेस्ट के आसपास जंगल में छिपकर वहां आने वाले प्रेमी युगलों को अपना शिकार बनाते थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया था। इसके अलावा चार अन्य आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।
एसपी शुभम पटेल ने बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत सिटी फारेस्ट की घटना के सभी आरोपियों की अचल संपत्ति का सर्वे जिला प्रशासन/नगर पालिका की टीम द्वारा किया गया। इसमें छह अभियुक्तों के मकान का हिस्सा सरकारी जमीन व अवैध निर्माण/अतिक्रमण की श्रेणी में पाया गया। अभियुक्त कन्हैया शर्मा पुत्र राजेश शर्मा, फजल पुत्र शकील, दानिश पुत्र शहजाद, बाबा जान पुत्र मुन्नालाल, लखन खंगार पुत्र राजू खंगार, अरविंद उर्फ कमल निषाद पुत्र मनीराम के मकानों पर जेसीबी से गिराया गया है। गैंगस्टर के आरोपियों के संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया चल रही है।
अखिलेश ने क्यों लिया करहल से चुनाव लड़ने का फैसला? क्या है यहां के सियासी समीकरण