नई दिल्ली। बीजेपी नेता व टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत गोवा स्थित एक होटल में संदिग्ध हालात में हो गई थी। सोनाली के परिवारवालों ने हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। अब टिक-टॉक स्टार के मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें वह पीए सुधीर सांगवान का हाथ पकड़ कर लड़खड़ाते हुए चल रही थीं। फुटेज में एक व्यक्ति और दिख रहा है। सीसीटीवी का फुटेज सुबह करीब 4 बजे का बताया जा रहा है।
कौन हैं सोनाली फोगाट
42 साल की सोनाली फोगट हरियाणा के फतेहाबाद के भुथन गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने संजय फोगाट से शादी की थी, जिनकी हिसार में उनके फार्महाउस पर मृत्यु हो गई। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम है यशोधरा फोगाट। सोनाली फोगाट साल 2008 में बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) में शामिल हुई थीं। उन्होंने आदमपुर से साल 2019 हरियाणा विधानसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता कुलदीप बिश्नोई से हार गईं। सोनाली की जहां एक टीवी एक्टर के तौर पर पहचान थी तो वहीं वह सोशल मीडिया में अपने नए-नए अंदाज के वीडियो शेयर कर लाखों लोगों की चहेती थीं।
होटल में हुई थी मौत
सोनाली अपपे पीए सुधीर के साथ गोवा आई हुई थी। बीतेदिनों उनकी अचानक मौत की खबर आई, जिससे उनके प्रशंसक रो पड़े। पुलिस ने पहले हार्टअटैक के चलते मौत की बात कही। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर चोट के निशान पाए गए। सोनाली के परिवारवालों की तहरीर पर पुलिस ने सोनाली के पीए और एक अन्य के खिलाफ 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामने की जांच कर रही थी, कि शुक्रवार को सोनाली का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जिसमें वह लड़खड़ाते हुए चल रही थीं।
सिंथेटिक ड्रग्स दी गई थीं
इससे पहले गोवा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सोनाली को पानी में मिला कर सिंथेटिक ड्रग्स दी गई थीं। अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इस बात की भी पुष्टि होती दिखाई दे रही है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि मौत की वजह ड्रग्स है, लेकिन केमिकल एनालिसस और बाकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी। पुलिस के मुताबिक, सोनाली फोगाट का पर्सनल असिस्टेंट सुधीर सांगवान ड्रग्स लेकर आया था और उसी ने सोनाली को क्लब में पानी की बोतल में मिलाकर पीने को दी थी, ये सब सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है।
मुम्बई से भी आए थे कुछ लोग
पुलिस के मुताबिक रात 12 बजे के करीब सोनाली को ड्रग्स दी गई। हालांकि पुलिस ने इस बात का पता लगा है कि सोनाली को कौन सा ड्रग्स दिया गया था, लेकिन पुलिस अभी इसका खुलासा नहीं करेगी। अभी तक इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गोवा पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘सभी लोग पार्टी कर रहे थे, दो लड़कियां और भी थी पार्टी में, हमने दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया है। पार्टी के लिए कुछ लोग मुंबई से भी गए थे। सीसीटीवी में सभी लोग पार्टी करते हुए दिख रहे हैं।