नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई है। न्यू ईयर का जश्न मना रहे कार सवार पांच युवक कार में फंसी युवती को 10 किलोमीटर तक घसीटते रहे। इस दर्दनाक घटना में युवती के शरीर की खाल उधड़ गई, हड्डियां चकनाचूर हो गईं। युवती का शव नग्न अवस्था में मिला था। इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कार बड़े आराम से आती है, यू टर्न लेते हुए डीपर जलाती हुई दिखाई दे रही है। फिलहाल पुलिस ने पांचों युवकों को अरेस्ट कर लिया है, युवकों ने बताया कि नशे में होने की वजह से युवती के फंसे होने का अंदाजा नहीं लग पाया।
कार में फंसी युवती को 10 किलोमीटर तक घसीटते रहे युवक… सीसीटीवी फुटेज आया सामने
सोमवार सुबह युवती के परिजनों ने सुल्तानपुरी थाने का घेराव कर दिया। इस दौरान आप विधायक परिजनों से मिलने थाने पहुंचे तो उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज किया है, पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस मामूली धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
युवती के परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस घटना को सामान्य एक्सीडेंट मान रही है, जबकि उसके साथ कुछ गलत हुआ है। इस घटना में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है, 31 दिसंबर की रात लोग न्यू ईयर के जश्न मना रहे थे। किसी भी तरह का हुड़दंग रोकने के लिए पुलिस सड़क पर मुस्तैद थी। इसके बाद भी नशे में घुत कार सवार युवक 10 किलोमीटर तक युवती को कैसे घसीटते रहे। पुलिस की नजर कार सवार युवकों पर नहीं पड़ी।
डीसीपी आउटर दिल्ली हरेंद्र सिंह ने बताया कि कार में बैठे पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। इनके खिलाफ आईपीसी धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मृतका का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के बोर्ड के माध्यम से कराया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार को एक पत्र लिखकर मामले में एक मेडिकल बोर्ड गठित करने की अपील की है। सोमवार को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवती बलेनो कार के नीचे फंसी हुई थी।