बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

Charas smuggler: नेपाल से स्पीकर में छिपाकर ला रहे थे एक करोड़ की चरस… पुलिस ने 17 किलो चरस के साथ तीन तस्करों को अरेस्ट किया

smuggled from Nepal: कानपुर में एसटीएफ (STF) और कोतवाली पुलिस को ने तीन चरस तस्करों को अरेस्ट किया है। तस्करों के पास से 17 किलोग्राम चरस बरामद की है। इंटरनेशनल मार्केट में चरस की कीमत एक करोड़ रुपए बताई गई है। तस्कर चरस की खेप नेपाल से लेकर आ रहे थे। कानपुर देहात से आसापास के जिलों में चरस (charas) सप्लाई की जाती थी। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस (Commissionerate Police) तस्करों के पूरे नेटवर्क को तोड़ने की बात कर रही है।

एसटीएफ को सटीक सूचना मिली थी कि नेपाल से मादक पदार्थों की तस्करी कर यूपी के विभिन्न जिलों से होते हुए कानपुर लाई जा रही है। एसटीएफ और कानपुर की कोतवाली पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई। कानपुर के ग्रीनपार्क के 10बी और 10 सी गेट के पास एक संदिग्ध गाड़ी को रोक लिया गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो पता चला कि स्पीकर के अंदर तस्करों ने चरस छिपाकर रखी थी।

स्पीकर में छिपाकर ला रहे थे
पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम अमित कुमार, शिवम कश्यप और सूरज कुमार बताया है। तीनों तस्कर कानपुर देहात जिले के रहने वाली हैं। तस्करों ने पुलिस को बताया कि कानपुर देहात के सिठऊपुरवा के रामवीर उर्फ बउआ ने नेपाल से किसी कैरियर के माध्यम से चरस मंगाई थी। जिसको हम स्पीकर के बॉक्स में रखकर गाड़ी खड़ी कर रामवीर का इंतजार कर रहे थे। चरस की बट्टियों की तौल की गई, तो 16 किलो 500 ग्राम चरस निकली है।

नेपाल से  खेप मंगाता है
तस्करों ने पुलिस को बताया कि रामवीर का मादक पदार्थों का बड़ा कारोबार है। उसका नेटवर्क पूरे कानपुर-बुंदेलखंड में फैला हुआ है। आसपास के सभी जिलों में उसके एजेंट मौजूद हैं। कानपुर देहात से आसपास के सभी जिलों में चरस की सप्लाई की जाती है। रामवीर नेपाल से मादक पदार्थों के खेप मंगाता है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities