smuggled from Nepal: कानपुर में एसटीएफ (STF) और कोतवाली पुलिस को ने तीन चरस तस्करों को अरेस्ट किया है। तस्करों के पास से 17 किलोग्राम चरस बरामद की है। इंटरनेशनल मार्केट में चरस की कीमत एक करोड़ रुपए बताई गई है। तस्कर चरस की खेप नेपाल से लेकर आ रहे थे। कानपुर देहात से आसापास के जिलों में चरस (charas) सप्लाई की जाती थी। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस (Commissionerate Police) तस्करों के पूरे नेटवर्क को तोड़ने की बात कर रही है।
स्पीकर में छिपाकर ला रहे थे
पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम अमित कुमार, शिवम कश्यप और सूरज कुमार बताया है। तीनों तस्कर कानपुर देहात जिले के रहने वाली हैं। तस्करों ने पुलिस को बताया कि कानपुर देहात के सिठऊपुरवा के रामवीर उर्फ बउआ ने नेपाल से किसी कैरियर के माध्यम से चरस मंगाई थी। जिसको हम स्पीकर के बॉक्स में रखकर गाड़ी खड़ी कर रामवीर का इंतजार कर रहे थे। चरस की बट्टियों की तौल की गई, तो 16 किलो 500 ग्राम चरस निकली है।
नेपाल से खेप मंगाता है
तस्करों ने पुलिस को बताया कि रामवीर का मादक पदार्थों का बड़ा कारोबार है। उसका नेटवर्क पूरे कानपुर-बुंदेलखंड में फैला हुआ है। आसपास के सभी जिलों में उसके एजेंट मौजूद हैं। कानपुर देहात से आसपास के सभी जिलों में चरस की सप्लाई की जाती है। रामवीर नेपाल से मादक पदार्थों के खेप मंगाता है।