*मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज के शिक्षकों पर 10वी की छात्रा ने लगाया दुष्कर्म का आरोप*
चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र में गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक इंटर कॉलेज की 10वी की छात्रा ने अपने स्कूल के प्रधानाचार्य समेत 4 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है हालांकि मानिकपुर थाने में पीड़िता की तरफ से दी गयी तहरीर में इरशाद नाम
के एक संविदा शिक्षक के नाम एफआईआर दर्ज की गई है ।
*मानिकपुर ब्लॉक के प्रधान भी पीड़िता के पक्ष में उतरे मैदान में।*
इस सनसनीखेज मामले को लेकर मानिकपुर ब्लॉक का प्रधान संघ भी पीड़िता के समर्थन पर उतर आया है और ब्लॉक परिसर में गुरुवार को नारेबाजी करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है और दोषियों को बर्खास्त करने के साथ कड़ी सजा की भी मांग की है जबकि पीड़िता को 20 लाख मुआवजा और परिवार को सुरक्षा की भी मांग की है। मानिकपुर ब्लॉक के प्रधानों ने मांगो से सम्बंधित राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन भी विकास खण्ड अधिकारी मानिकपुर को सौपा है। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि मानिकपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में स्थित एक इंटर कॉलेज की छात्रा ने अपने स्कूल के एक शिक्षक पर काफी समय से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है जिसको लेकर मानिकपुर थाने में एफ आई आर दर्ज कर ली गयी है और इस मामले की जांच राजापुर क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय द्वारा की जा रही है पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया गया है और उसको सुरक्षा भी प्रदान की गई है जबकि पीड़िता ने इस मामले में इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य समेत 4 शिक्षकों का नाम लेते हुए बताया कि काफी समय से उसके साथ अलग-अलग लोग दुष्कर्म करते रहे हैं जिसका खुलासा परिजनों से करने के बाद मामला थाने पहुंच गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए चित्रकूट पुलिस भी सकते में है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है इस घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने दबंगों द्वारा धमकी देने का आरोप लगाया है और सुरक्षा की भी मांग की है ।
पीड़िता के मुताबिक उसकी तहरीर भी थाने में दबाव डालकर चेंज करा दी गई है और सिर्फ एक शिक्षक के नाम एफआईआर दर्ज की गई है जबकि उसके साथ कई लोगों ने मिलकर दुष्कर्म किया है । पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से नयाय की गुहार लग