तीसरे चरण के मतदान को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने बयानों से एक-दूसरे पर हावी होती दिखाई दे रही हैं। इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस पार्टी को एक फर से निशाना बनाया है। सीएम नीतीश ने चन्नी के ‘भइया’ वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीएम चन्नी को कांग्रेस पार्टी ने पता नहीं क्यों मौका दिया है। कांग्रेस जानती ही नहीं कि चन्नी किस तरह के व्यक्ति हैं, कुछ जानते ही नहीं है। साथ ही कहा उन्होंने ऐसा कह कर अपना नुकसान कर लिया है। आपको बता दें कि सीएम चन्नी ने एक रोड शो के दौरान कहा था कि बिहार-यूपी के ‘भइया’ पंजाब में आकर शासन नहीं कर सकते. प्रियंका गांधी पंजाब की बहू हैं। जनता की ओर से उन्हें मौका मिलना चाहिए।
सीएम नीतीश ने मीडिया से मुखतिब होते हुए कहा कि चन्नी ने बहुत गलत बयानबाजी की है। बिहार के कितने लोग पंजाब में रहकर वहां के लोगों की सुरक्षा करते हैं। कोई विदेश जाकर उनके कामों को करता हैं। बिहार का कितना महत्व है. गुरु गोविंद सिंह का जन्म बिहार में ही हुआ था. कितनी बड़ी संख्या में पंजाब के लोग हर बार बिहार आते हैं. यहां के लोग उनका स्वागत करते हैं.” सीएम नीतीश ने कहा कि पंजाब की जनता में बहुत ही प्रेम भाव नजर आता है हमारा। इसलिये हमने राजगीर में गुरुनानक महाराज के लिए काम कराना शुरू किया है। साथ ही कहा कि पटनासाहिब जो लोग आते हैं वो कितना खुश होते हैं।