बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

CM Ashok Gehlot: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सदन में पढ़ा पुराना बजट… फिर जमकर हुआ हंगामा… बजट हुआ लीक

Government of Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट पेश किया। इस दौरान एक चौकाने वाला तथ्य सामने आया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) एक भारी चूक हो गई। सीएम ने पिछला बजट पेश (budget presented) कर दिया। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष को आधे घंटे के लिए सदन स्थिगित करना पड़ा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह 11 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। इस दौरान गहलोत खुद बजट पढ़ते-पढ़ते अटक गए। मनरेगा की 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की जानकारी बजट में आते ही गलती का ऐहसास हुआ कि सीएम ने पिछले बजट को पढ़ दिया है। मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर यह गलती बताई।सीएम ने मांगी माफी
इसके बाद सीएम ने माफी भी मांगी कि गलती हो जाती है। लेकिन गहलोत भी चौंक गए कि बजट के पेपर में पुराने बजट के कागज कैसे आ गए। बजट में हुई इस चूक के बाद अब विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। विपक्ष के नेता सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि ’मुख्यमंत्री जी ने पुराना बजट पढ़ा, राजस्थान में अब बजट भी लीक हो रहा है।

सदन में हुई नारेबाजी
नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी से बजट को स्थगित करने की मांग की। साथ ही कहा कि ये बजट पेश नहीं हो सकता। विधानसभा में विपक्ष ने ’राजस्थान का ये अपमान, नहीं सहेगा राजस्थान’ के नारे लगाए, तो वहीं सत्ता पक्ष के नेताओं ने भारत जोड़ों के नारे लगाए।

बजट का घोर का अपमान
विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि राजस्थान का दुर्भाग्य है कि राजस्थान का वित्त मंत्री जो पढ़ने आया है वो कागज़ ही कोई दूसरा निकल जाए। बजट का घोर अपमान हुआ है। बजट की संवेदनशीलता खत्म हुई है। वहीं, इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया सीएम की चूक पर मुस्कुराती नजर आईं।

वसुंधरा राजे ने कसा तंज
सीएम गहलोत की चूक पर पूर्व सीएम वंसुधरा राजे (former CM Vasundhara Raje) ने तंज कसा और कहा कि मैं सीएम थी, तो बजट को 2-3 बार पढ़कर चेक कर हाथ में लेती थी। बजट लीक नहीं हुआ, सीएम लापरवाही से बजट पेश करने आए, इस ढंग से प्रदेश चला रहे हैं, तो प्रदेश का भट्टा बैठना ही है। वसुंधरा राजे ने कहा आठ मिनट तक सीएम साहब पुराना बजट पढ़ते रहे। ये इतिहास में पहली बार हुआ है। हम लोग भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं। जब मैं मुख्यमंत्री थी तो बजट को 2-2, 3-3 बार पढ़के उसको चेक करके अपने हाथ में लेती थी। जो मुख्यमंत्री अपने इतने बड़े डॉक्यूमेंट को बिना चेक किए हाउस में आकर पुराने बजट को पढ़ सकता है। आप समझ सकते हो उसके हाथ में राज कितना सुरक्षित है। सुराज की बात इन्होंने शुरू की थी, ये सुराज नहीं कुराज ही है।

केयरलैस हैं सीएम
पूर्व सीएम ने कहा कि इश्यू लीक होने का है, क्योंकि लीक नहीं हुआ है। ये तो इनके ऑफिसर की बीच में गड़बड़ी है। इश्यू यह है कि कोई मुख्यमंत्री बिना बजट को पढ़े और देखे सुबह डॉक्यूमेंट को लेकर हाउस में इतनी केयरलैसनेस के साथ आता है। अगर वो अपने बजट को इतनी केयरलैसनेस के साथ पेश करने के लिए आया है, तो आप ये समझ सकते हो कि वो अपने प्रदेश को किस तरीके से चला रहा है। अगर इसी ढंग से चला रहा है तो उस प्रदेश का भट्टा तो बैठना ही है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities