जालंधर ग्रामीण पुलिस ने पाकिस्तान से हेरोइन लाने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया। बीएसएफ जवानों व पंजाब पुलिस आए दिन पंजाब के बॉर्डर में ऐसे ड्रग सप्लायर्स को काबू में लेती रहती है..
8 किलो हेरोइन की गई बरामद
पुलिस ने आरोपी से 8 को हेरोइन बरामद की है और साथ ही आरोपी की पहचान जोगा सिंह निवासी गांव राजापुर लुधियाना के रूप में हुई है।
एनडीपीएस के कई केसो में वांछित था आरोपी
डीजीपी गौरव यादव ट्वीट मामले की जानकारी दी और यह भी बताया की आरोपी जोगा सिंह अंतरराष्ट्रीय तस्कर है। वह एनडीपीएस के कई केसो में वांछित था। इसे पहले भी दो लोगो के साथ स्पेशल ऑपरेशन सेल ने 14 किलो सहित गिरफ्तार किया था।
आरोपी के और साथियों को ढूंढने और गिरफ्तार करने के लिए चांच शुरू कर दी गई है। आरोपी पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करा दी गई है। एसएसपी जालंधर ग्रामीण मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया की आरोपी के पास हेरोइन की खेप थी और वो उससे किसी को देने जा था। गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया।
(Photo Courtsey: https://www.livemint.com/)