मोटोसाइकल पर आ रहे नशा तस्कर को 50 ग्राम हेरोइन के साथ थाना सदर फिरजोपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूरी जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर तरसेम शर्मा ने बताया की जब वे संगिंध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे तो गांव खाई फेमेंकी के पास उन्हे मोटरसाइकिल पर एक संगिंध युवक दिखता है जो की पुलिस को देख कर वापिस पीछे भागने का प्रयास कर रहा था….
शक के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया गया तो उसमे अपना नाम गुरप्रीत उर्फ पन्ना पुत्र शफी बताया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास 50 ग्राम हेरोइन निकली। इंस्पेक्टर तरसेम शर्मा ने बताया की युवक को गिरफ्तार कर एनपीडएस एक्ट के दर्ज मामला दर्ज कर दिया गया है और आगे की चांच की जा रही है।
(Photo Courtesy: https://m.tribuneindia.com/)