चंद्रयान-3 की लांचिंग के बाद पंजाब के छात्र वापस लौट आए हैं। वहीं चंद्रयान 3 की लाचिंग में हिस्सा लेने वाले पंजाब के 30 बच्चों के साथ सी.एम. मान ने विशेष मुलाकात की। सी.एम. आवास पर हुई इस विशेष मुलाकात के दौरान दौरान उनके साथ शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस भी मौजूद रहे..
सी.एम. मान ने कहा कि चंद्रयान 3 की लाचिंग देखना इन बच्चों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर था। यह पहली बार हुआ है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों से बच्चों को ऐसी लांचिंग के लिए बुलाया गया। सी.एम. मान ने कहा कि पंजाब में इसरो का म्यूजियम बनेगा, जिसके लिए पंजाब सरकार जमीन मुहैया करवाएगा।
वहीं सी.एम. मान ने बताया कि 23 जुलाई को फिर से पंजाब के अध्यापक ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर जाएंगे। सी.एम. मान ने बताया कि इसरो के साथ बातचीत हुई है कि आने वाले समय में 13 और सैटेलाइट की लांचिंग की जाएगी, जिनमें पंजाब के अलग-अलग स्कूलों के छात्र भाग लेंगे ताकि पंजाब के छात्र दुनिया में पंजाब का नाम रौशन कर सकें।
बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा 30 बच्चों को चंद्रयान 3 की लांचिंग लाइव देखने के लिए भेजा गया था। जिक्रयोग्य है कि चंद्रयान 3 की लाचिंग शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में लाइव देख कर पंजाब के छात्र वापस लौटे हैं तथा बच्चों ने बताया कि उनका अनुभव काफी अच्छा रहा।