पूरे पंजाब में हुई भारी बारिश लोगों पर बाढ़ के रूप में कहर बन बरसी जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया..
आलम यह रहा कि लोगों के घरों में पानी घुस गया जिसके कारण लोगों को अपने घर छोड़ कर अन्य जगहों पर शिफ्ट होना पड़ा। इसी के साथ-साथ प्रशासन भी इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और हर तरह से लोगों के बचाव में जुटा हुआ है।
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जालंधर ज़िले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायज़ा लेने पहुंचे हुए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लाइव वीडियो जालंधर के लोहियां से शेयर की। इस दौरान उनके साथ जालंधर के डी.सी. विशेष सारंगल, लोकसभा सांसद सुशील रिंकू व राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल भी मौजूद थे। इस मौके सी.एम. मान ने वहां उपस्थित लोगों के साथ बातचीत की और भरोसा दिलाया कि हर तरह से उनकी सहायता की जाएगी।