पंजाब के 72 शिक्षकों के दल को सिंगापुर रवाना करने के मौके पर मान पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों द्वारा किए गए गठबंधन I.N.D.I.A. पर भी मान ने बयान दिया..
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित पर निशाना साधा। पंजाब सरकार द्वारा बुलाए गए विधानसभा सेशन को लेकर गवर्नर की तरफ से उठाए सवाल पर मान ने कड़ी टिप्पणी की। मान ने कहा कि बड़ी हैरानी वाली बात है कि राज्यपाल उन पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने माहिरों से सलाह लेकर ही सेशन बुलाया था। हम कोई कच्ची गोलियां तो खेल नहीं रहे हैं। वहीं ऐसा पहली बार भी नहीं हुआ है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय में भी ऐसा हो चुका है।
भगवान करे कांग्रेस विपक्ष में ही रहे
पंजाब के 72 शिक्षकों के दल को सिंगापुर रवाना करने के मौके पर मान पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों द्वारा किए गए गठबंधन I.N.D.I.A. पर भी मान ने बयान दिया। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि पंजाब कांग्रेस कह रही है कि हम आम आदमी पार्टी के साथ नहीं हैं। हम विपक्षी दल हैं। ऐसे में यह गठबंधन कैसे चलेगा। इस पर सीएम ने कहा कि कांग्रेसी नेता बिल्कुल सही कह रहे हैं। भगवान करे वह आगे भी विपक्ष में ही रहें।
एक घंटे में हो जाता है इंतजाम
इस दौरान सीएम ने कहा कि गुरबाणी का सैटेलाइट चैनल प्रसारण करना कोई मुश्किल काम नहीं है। मात्र एक घंटे में सब कुछ हो जाता है। आजकल अति आधुनिक तकनीक उपलब्ध है। जानबूझकर इस मामले को लटकाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जत्थेदार साहब ने पत्र में किसी एक निजी चैनल का नाम नहीं लिखा है। फिर एक निजी चैनल को एसजीपीसी प्रथमिकता क्यों दे रही है।