छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को विकेंद्रीकृत खरीद योजना के तहत चावल से संबंधित राज्य एजेंसियों को बकाया छह हजार करोड़ की मांग करते हुए पत्र लिखा। यह भी पत्र में लिखा गया है की भारत सरकार/ भारतीय खाद निगम ने अभी तक राज्य एजेंसियों को छह हजार करोड़ रुपए का बकाया भुगतान जारी किया है….
राज्य सरकार को भारी वित्तीय बोझ उठाना पड़ा
सीएम भूपेश बघेल ने पत्र में यह भी लिखा है की केंद्रीय पूल एफडीआई के माध्यम से चावन जमा करने के बाद बचे धान के निपटान से राज्य सरकार को भारी बोझ का भुगतान उठाना पड़ रहा है और न ही केंद्र सरकार को भुगतान करने की मदद कर रहा है। पत्र में लिखा गया है की मुद्दे और भुगतान को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को समय अनुसार भुगतान निपटाने के निर्देश देने चाहिए।
Photo Courtesy: https://www.livehindustan.com/