देहरादून: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत की हालत में सुधार हो रहा है। पंत की जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील और कंडेक्टर परमजीत को उत्तराखंड सरकार सम्मानित करेगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुशील और परमजीत को सम्मानित किया जाएगा। हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडेक्टर ने अपनी जान कि बाजी लगाकर पंत को कार से बाहर निकाला था। पंत के निकलते ही कार में धमाका हो गया था।
सीएम धामी ने किया एलान… ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडेक्टर किए जाएंगे सम्मानित
टीम इंडिया के प्लेयर ऋषभ पंत बीते 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की होम टाउन जा रहे थे। सुबह लगभग 05:30 बजे हाइवे पर झपकी लगने से पंत की कार हादसे की शिकार हो गई थी। हादसे के बाद पंत की कार में आग लग गई थी। ऋषभ पंत को कार के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया था। पंत का उपचार देहरादून के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। ऋषभ के हाथ, पैर, सिर और पीठ पर गंभीर छोटे आईं थीं।
शनिवार को पंत से बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और अनुपमखेर ने हॉस्पिटल में मुलाकात की थी। दोनों बॉलीवुड एक्टरों ने उनका हाल जाना था, इसके साथ ही उनकी मां की हिम्मत बंधाई थी। जानकारी के मुताबिक पंत का पांच डाक्टरों की टीम इलाज कर रही है। यदि पंत की सर्जरी की गई तो उन्हें दिल्ली के लिए एयर लिफ्ट किया जाएगा।